MI Vs GT Highlights: गुजरात ipl से बाहर, मुंबई ने 20 रन से हराया- जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा; क्वालीफ़ायर में पंजाब से होगी टक्कर

आईपीएल 2025 एलिमिनेटर: मुंबई 20 रन से जीता, गुजरात बाहर
MI Vs GT Eliminator highlights:आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस को 20 रनों से शिकस्त दी। अहमदाबाद में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ मुंबई ने खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। मुंबई की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 50 गेंद में 81 रन की तूफानी पारी खेली। मैच के दौरान उन्हें तीन जीवनदान भी मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।
𝘾𝙤𝙢𝙚𝙩𝙝 𝙩𝙝𝙚 𝙝𝙤𝙪𝙧, 𝙘𝙤𝙢𝙚𝙩𝙝 𝙩𝙝𝙚 𝙃𝙞𝙩𝙢𝙖𝙣 ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Rohit Sharma's composed 81(50) wins him the Player of the Match award 👏
Scorecard ▶ https://t.co/R4RTzjQfph #TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile pic.twitter.com/PILBfEJNlA
मुंबई की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही। कप्तान हार्दिक पांड्या के इस फैसले को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने सही ठहराया।
- रोहित शर्मा: 50 गेंदों में 81 रन (4 छक्के, 9 चौके)
- जॉनी बेयरेस्टो: 22 गेंदों में 47 रन
- सूर्यकुमार यादव: 20 गेंदों में 33 रन
- तिलक वर्मा: 11 गेंदों में 25 रन
- हार्दिक पांड्या: 9 गेंदों में नाबाद 22 रन
गुजरात की लड़ाई लेकिन नाकाफी
229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान शुभमन गिल महज़ 3 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूती दी।वाशिंगटन सुंदर ने भी 24 गेंदों पर 48 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ों का साथ न मिल पाने से टीम लक्ष्य से पीछे रह गई। जोस बटलर की अनुपस्थिति गुजरात को भारी पड़ी, जो इंग्लैंड की वनडे सीरीज़ के चलते उपलब्ध नहीं थे।
मुंबई की सधी हुई गेंदबाज़ी
जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी सटीक गेंदबाज़ी से प्रभावित किया।
- ट्रेंट बोल्ट : 4 ओवर, 56 रन, 2 विकेट
- बुमराह: 4 ओवर, 27 रन, 1 विकेट
- रिचर्ड ग्लीसन: 3.3 ओवर, 39 रन, 1 विकेट
- अश्विनी कुमार: 3.3 ओवर, 28 रन, 1 विकेट
- मिचेल सैंटनर: 1 ओवर, 10 रन, 1 विकेट
अगला मुकाबला
अब मुंबई इंडियंस 1 जून को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। जीतने वाली टीम 3 जून को आरसीबी के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दोनों मुकाबले अहमदाबाद में ही होंगे।
Live Updates
- 30 May 2025 6:50 PM
प्लेऑफ में दूसरी बार आमना-सामना
दोनों टीमें आईपीएल प्लेऑफ में दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इससे पहले आईपीएल 2023 में दोनों का आमना-सामना क्वालिफायर-2 में हुआ था, जहां गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी और गुजरात ने दमदार प्रदर्शन के साथ मुंबई को बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
- 30 May 2025 6:50 PM
मुंबई के लिए एलिमिनेटर: अब तक की सबसे कठिन राह
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अब तक चार एलिमिनेटर मैच खेले हैं। इनमें से दो जीते (2011, 2023) और दो हारे (2012, 2014)। मगर जीत के बावजूद क्वालीफायर 2 में वे हार गईं, जिससे वे कभी फाइनल नहीं पहुंच सके। यही नहीं, गुजरात टाइटंस का मनोवैज्ञानिक पलड़ा भी भारी है- आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक सात मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच में गुजरात ने जीत दर्ज की है। 2023 में अहमदाबाद में हुए क्वालीफायर-2 में भी गुजरात ने मुंबई को बाहर कर दिया था।
- 30 May 2025 6:49 PM
मुंबई की मानसिक चुनौती
मुंबई के लिए एक और चिंता की बात यह है कि उन्होंने इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंची अन्य तीन टीमों- पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस से लीग स्टेज में हार झेली है। एलिमिनेटर जैसे करो या मरो के मुकाबले में यह मानसिक बाधा तोड़ना बेहद जरूरी होगा।
- 30 May 2025 6:48 PM
गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी: फील्डिंग
गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी कमजोरी इस सीजन में उनकी फील्डिंग रही है। कैच पकड़ने की सफलता दर सिर्फ 67% है, जो उन्हें इस मामले में लीग की दूसरी सबसे खराब टीम बनाती है। उनसे भी नीचे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स है (64.3%)। अगर गुजरात को एलिमिनेटर जीतना है, तो फील्डिंग में सुधार बेहद जरूरी होगा।
- 30 May 2025 6:48 PM
गेंदबाजी में 'प्रसिद्ध' बनते कृष्णा
गुजरात के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन में 14 मैचों में 23 विकेट लेकर खुद को साबित किया है।
- 7-16 ओवरों में सर्वाधिक 11 विकेट
- डेथ ओवर्स (17-20) में 9 विकेट
- चेन्नई के खिलाफ 4-22 का प्रदर्शन
फिलहाल वह नूर अहमद (24 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
- 30 May 2025 6:46 PM
गुजरात की ताकत: गिल-सुदर्शन की रिकॉर्ड ओपनिंग जोड़ी
गुजरात की सबसे बड़ी ताकत है उनकी ओपनिंग जोड़ी- शुभमन गिल और साई सुदर्शन।
- 14 पारियों में मिलकर 909 रन
- औसत: 69.9 | स्ट्राइक रेट: 160
यह जोड़ी अब तक की आईपीएल की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियों में से एक बन चुकी है और कोहली-डिविलियर्स के 940 रन के रिकॉर्ड से सिर्फ 31 रन पीछे है।
- 30 May 2025 6:46 PM
सूर्या बनाम गिल: रन मशीनों की टक्कर
इस मुकाबले की सबसे बड़ी भिड़ंत होगी दो इन-फॉर्म स्टार बल्लेबाजों के बीच- सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल।
- सूर्यकुमार यादव: 640 रन, औसत 71.1, स्ट्राइक रेट 168। गुजरात के खिलाफ औसत 56.6 और स्ट्राइक रेट 175।
- शुभमन गिल: 649 रन, औसत 54.08, स्ट्राइक रेट 156। मुंबई के खिलाफ औसत 37.2, स्ट्राइक रेट 142।
गिल ने 2023 के क्वालीफायर-2 में मुंबई के खिलाफ 129 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जबकि उस मैच में सूर्या ने भी 61 रन बनाए थे लेकिन टीम हार गई थी।
