ind vs eng test: 4,6,4,44...जेमी स्मिथ ने प्रसिद्ध कृष्णा को जमकर धोया, सीरीज की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी

Jamie smith: जेमी स्मिथ ने महज 43 गेंद में अर्धशतक ठोका।
ind vs eng test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। एक तरफ जहां भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने तीसरे दिन भारत के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर धुनाई कर दी।
इंग्लैंड की पहली पारी का 32वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंका। स्मिथ ने इस ओवर में कृष्णा की जमकर धुनाई की। पहली गेंद खाली गई। लेकिन, दूसरी गेंद पर स्मिथ ने चौका मारा और फिर तीसरी गेंद पर छक्का। चौथी और पांचवीं गेंद पर भी स्मिथ ने बाउंड्री जड़ दी। नो बॉल की वजह से प्रसिद्ध को आखिरी गेंद दोबारा फेंकनी पड़ी और इसका भी अंजाम बाकी गेंदों जैसा रहा। स्मिथ ने इसे भी बाउंड्री के पार भेज दिया। इस तरह स्मिथ ने कृष्णा के इस ओवर में 1 छक्का और 4 चौके मारे और कुल 22 रन बटोरे।
स्मिथ ने सीरीज की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी
स्मिथ ने अपनी पारी में सिर्फ 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस टेस्ट सीरीज़ का अब तक का सबसे तेज़ पचासा है। उनका कंट्रोल पर्सेंटेज 95.5% रहा, जो बताता है कि वो किस हद तक गेंदबाज़ी पर हावी रहे।
भारत की बात करें तो शुभमन गिल ने कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने 269 रन की शानदार पारी खेली, जो इंग्लैंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने विराट कोहली के 254* को पीछे छोड़ दिया। यह पारी एशिया के बाहर किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी बन गई।
भारत ने टॉस हारने के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए। गिल के अलावा ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही, जब मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट कर दिया। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 230 से अधिक रन बना लिए थे। ब्रूक और स्मिथ दोनों शतक के करीब हैं।
इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड टूटे और नए सितारे उभर कर आए, जिनमें वैभव सूर्यवंशी और अब जेमी स्मिथ जैसे युवा शामिल हो गए हैं।