IND vs BAN: भारत की लगातार पांचवी जीत पर नजर, क्या बांग्लादेश करेगा उलटफेर?

india vs bangladesh asia cup super 4 match preview
X

भारत-बांग्लादेश के बीच सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई में होगा। 

India vs Bangladesh preview: एशिया कप में बुधवार को सुपर-4 राउंड में भारत की टक्कर दुबई में बांग्लादेश से है। भारत ये मुकाबला जीता तो फाइनल में पहुंच जाएगा और ये उसकी टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत होगी। वहीं, बांग्लादेश की नजर उलटफेर पर होगी।

India vs Bangladesh preview: एशिया कप 2025 में बुधवार को भारत की टक्कर दुबई में बांग्लादेश से है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड दमदार है। ऐसे में इस मुकाबले का हॉट फेवरेट भारत ही है। दुबई की धीमी पिचों पर भारत का जलवा बरकरार है।

पाकिस्तान को लगातार हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यहां तक कह दिया कि अब भारत-पाकिस्तान को राइवलरी कहना सही नहीं। आंकड़े भी यही बताते हैं। साल 2024 से अब तक भारत ने 32 टी20 जीते हैं और केवल 3 हारे हैं। यह भारत को दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम बनाता है।

भारत का टॉप ऑर्डर फॉर्म में

भारत का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा शुरुआती चार स्थानों पर मजबूती देते हैं। अब टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन को मौका दे रहा है। हालांकि पुराने गेंद से शुरुआत करते हुए वह थोड़ा असहज दिखे, लेकिन उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है।

टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसे पावरप्ले स्पेशलिस्ट हैं, जिन्हें शुरुआती तीन ओवर में ही इस्तेमाल किया जा रहा। धीमी पिचों पर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल का साथ भारत को और मजबूत करता है।

बांग्लादेश की उलटफेर पर नजर

बांग्लादेश ने सुपर फोर तक पहुंचने के लिए श्रीलंका को हराया है। उस मैच में मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने 8 ओवर में सिर्फ 45 रन देकर 5 विकेट झटके थे। मुस्तफिजुर यानी द फिज़ धीमी पिचों पर दोगुना खतरनाक हो जाते हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे। भारत के खिलाफ भी उनसे यही उम्मीदें होंगी।

टीम के कप्तान लिटन दास कमर की चोट से परेशान थे लेकिन उनके खेलने की संभावना है। एक बदलाव पर चर्चा है, शोरिफुल इस्लाम की जगह तंज़ीम हसन को शामिल किया जा सकता है।

संभावित टीमें

भारत (संभावित XI):अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

बांग्लादेश (संभावित XI): सैफ हसन, तंज़ीद हसन, लिटन दास (कप्तान व विकेटकीपर), तौहीद ह्रिदॉय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, मेहदी हसन, नासुम अहमद, तस्किन अहमद, तंज़ीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

पिच का मिजाज कैसा रहेगा?

दुबई की गर्मी और धीमी पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं देती। मिडिल ओवर्स में रन बनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। भारत की स्पिन ताकत और बांग्लादेश का फिज़ फैक्टर इस मुकाबले को रोमांचक बना सकता है।

क्या बांग्लादेश कर पाएगा करिश्मा?

भारत के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहद खराब है। अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 16 जीते और बांग्लादेश सिर्फ एक। पिछली बार बांग्लादेश ने भारत को 2019 में हराया था। अगर इस बार बांग्लादेश चमत्कार करता है, तो न केवल वह फाइनल की दौड़ में मजबूती से पहुंचेगा, बल्कि भारत के खिलाफ एक नई राइवलरी की नींव भी रख सकता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story