India vs Bangladesh Highlights: भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया, फाइनल में किया प्रवेश

India vs Bangladesh live score updates: भारत-बांग्लादेश के बीच दुबई में टक्कर।
Asia Cup 2025 Super 4 Highlights: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/6 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय पारी की सबसे बड़ी खासियत रही अभिषेक शर्मा की 37 गेंदों पर 75 रन की विस्फोटक पारी। उन्होंने शुभमन गिल (29) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 77 रन जोड़े। हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और भारत 168 रन ही बना सका।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव (3/18), अक्षर पटेल (1/37) और वरुण चक्रवर्ती (2/29) ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। बांग्लादेश के लिए केवल सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद) ने संघर्ष किया, लेकिन उन्हें कोई बड़ा साथ नहीं मिल सका।
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल टिकट कटाया, जबकि श्रीलंका पहले ही बाहर हो चुकी है। अब गुरुवार को होने वाला पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला सेमीफाइनल की तरह होगा, जिसमें विजेता टीम भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी
अभिषेक ने 37 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने महज 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका 5वां सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह (4 बार) को पीछे छोड़ा और सूर्यकुमार यादव (7) व रोहित शर्मा (6) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचे। अभिषेक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुए।
मिडिल ऑर्डर फ्लॉप
शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हुए, जिससे भारत की रन गति प्रभावित हुई। इसके साथ एक सवाल उठा है कि कोच और कप्तान ने बैटिंग ऑर्डर में चूक हो गई। फैंस का मानना है कि शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को भेजना चाहिए था।
हार्दिक पांड्या की उपयोगी पारी
हार्दिक ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन अंतिम ओवरों में भारत जिस तेज गति से रन बनाने के लिए जाना जाता है, उसमें आज फिसड्डी साबित हुए।
बांग्लादेश की गेंदबाजी
तंजीम साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, और सैफूद्दीन ने 1-1 विकेट लिया, जबकि राशिद हुसैन ने 2 विकेट झटके। मुस्तफिजुर ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के 150 विकेट पूरे किए, जो बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक है।
बांग्लादेश की कप्तानी: नियमित कप्तान लिटन दास चोट के कारण नहीं खेल सके, और जाकिर अली ने उनकी जगह कप्तानी की।
क्या आप जानते हैं?
भारत बनाम बांग्लादेश: टी20 में सबसे असंतुलित प्रतिद्वंद्विता
पूर्ण सदस्य देशों (जैसे भारत, पाकिस्तान आदि) के बीच टी20 मैचों में भारत और बांग्लादेश का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा एकतरफा है। भारत ने अब तक 17 मैचों में से 16 जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 1 जीत मिली है (2019 में)। ये आंकड़े इसे क्रिकेट की सबसे असमान 'राइवलरी' बनाते हैं!
ताजा अपडेट: एशिया कप 2025 के सुपर फोर में आज (24 सितंबर 2025) होने वाले मैच से पहले ये रिकॉर्ड बरकरार है।
अभिषेक शर्मा का पावरप्ले में धमाका
युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 में शुरुआती 6 ओवरों (पावरप्ले) के राजा हैं। उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों पर 132 रन ठोके हैं, जो 216.29 की स्ट्राइक रेट से है। यानी, हर गेंद पर लगभग 2.16 रन! ये आंकड़े उन्हें भारत के सबसे आक्रामक ओपनरों में शुमार करते हैं।
ताजा अपडेट: 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 135 रनों की पारी ने पावरप्ले में 58 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़ा।
शिवम दुबे की गेंदबाजी का 'दुर्लभ' रिकॉर्ड
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 39 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने पूरे 4 ओवर ही सिर्फ 3 बार फेंके हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 2 बार कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में! दुबे ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, गेंदबाजी कम ही मिलती है।
Live Updates
- 24 Sept 2025 9:51 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 36 रन
भारत ने बांग्लादेश को दिया 169 रन का लक्ष्य- बांग्लादेश ने लास्ट के पांच ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय बैटर को रन नहीं बनाने दिया। हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन दूसरी छोर पर अक्षर पटेल 15 गेंद पर सिर्फ 10 रन बना सके।
- 24 Sept 2025 9:33 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: पारी का 19वां ओवर
हार्दिक पांड्या ने मुस्तफिजुर रहमान को मारा चौका; स्कोर-159/5 (18.1)
- 24 Sept 2025 9:31 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: पारी का 18वां ओवर
हार्दिक पांड्या ने तंज़ीम हसन साकिब को मारा चौका; स्कोर-154/5 (17.5)
- 24 Sept 2025 9:30 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: पारी का 18वां ओवर
हार्दिक पांड्या ने तंज़ीम हसन साकिब को मारा चौका; स्कोर-147/5 (17.3)
- 24 Sept 2025 9:27 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: पारी का 17वां ओवर
हार्दिक पांड्या ने मुस्तफिजुर रहमान को मारा चौका; स्कोर-141/5 (17)
- 24 Sept 2025 9:15 PM
भारत बनाम बांग्लादेश Live Updates: गुरु युवराज सिंह के इस क्लब में शामिल हुए अभिषेक
टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 7 सूर्यकुमार यादव
- 6 रोहित शर्मा
- 5 अभिषेक शर्मा *
- 4 युवराज सिंह
- 3 केएल राहुल
- 24 Sept 2025 9:12 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक T20I विकेट
- 150 मुस्तफिजुर रहमान
- 149 शाकिब अल हसन
- 99 तस्कीन अहमद
- 61 महेदी हसन
- 58 शोरगुल इस्लाम
- 24 Sept 2025 9:10 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: ओवर 7-12 हाइलाइट्स - 42 रन | 4 विकेट
- रिशाद ने 77 रनों की शुरुआती साझेदारी तोड़ी, गिल आउट हुए।
- अभिषेक का 25 गेंदों में अर्धशतक।
- सैफ हसन ने 2 रनों के कंजूस ओवर से शुरुआत की।
- दुबे को आगे बढ़ाने का प्रयास कारगर नहीं रहा और वह रिशाद की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।
- 11वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए।
- रिशाद की फील्डिंग की चमक के कारण अभिषेक आउट हो गए (37 गेंदों में 75 रन)।
- बांग्लादेश के एक सफल रिव्यू ने सूर्यकुमार को आउट कर दिया।
- 24 Sept 2025 8:42 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: अभिषेक की फिफ्टी
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपना फॉर्म दिखाया और 25 में जड़ दिया अर्धशतक। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। स्कोर- 83/2 (8.1)
- 24 Sept 2025 8:36 PM
भारत बनाम बांग्लादेश cricket score live Updates: भारत को पहला झटका
भारत ने सातवें ओवर में शुबमन गिल का विकेट खोया। उन्होंने 29 रन बनाए। स्कोर- 80/1 (6.5)
