T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के मैच भारत में ही होंगे, ICC का वेन्यू बदलने से इनकार; नहीं खेलने पर होगा भारी नुकसान

आईसीसी ने बीसीबी को कहा है कि बांग्लादेश को टी20 विश्व कप के मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे।
ICC vs BCB T20 World cup 2026 controversy: आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट से ठीक एक महीने पहले बांग्लादेश के भारत में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई। मंगलवार को आईसीसी और बीसीबी के बीच हुई वर्चुअल बैठक के बाद दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे, जिससे मामला और उलझ गया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने इस बैठक में बीसीबी को साफ तौर पर बता दिया कि बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आकर ही अपने मैच खेलने होंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर बांग्लादेश ने भारत आने से इनकार किया, तो उसे मैच पॉइंट्स गंवाने पड़ सकते। यानी भारत में खेलने से मना करने पर बांग्लादेश को फॉरफिट का सामना करना पड़ सकता। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस दावे को नकार दिया है।
आईसीसी ने नहीं मानी बीसीबी की बात
बीसीबी का कहना है कि आईसीसी की ओर से उन्हें किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया गया। बोर्ड का दावा है कि भारत में खेलने या अंक गंवाने जैसी कोई बात औपचारिक रूप से नहीं कही गई। हैरानी की बात यह है कि इस अहम बैठक के बाद न तो आईसीसी, न बीसीसीआई और न ही बीसीबी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया।
बीसीबी ने भारत में खेलने से किया था इनकार
यह पूरा घटनाक्रम उस पत्र के बाद सामने आया, जो बीसीबी ने रविवार को आईसीसी को लिखा था। इस पत्र में बांग्लादेश बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनुरोध किया था कि भारत में होने वाले उनके मैचों को किसी अन्य देश में कराने पर विचार किया जाए। इसके बाद आईसीसी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए वर्चुअल बैठक बुलाई।
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने से बढ़ा विवाद
इस विवाद की जड़ आईपीएल 2026 से जुड़ा एक और मामला माना जा रहा। बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया था कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दे। मुस्ताफिजुर को दिसंबर में हुई आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह 2026 की नीलामी में बिकने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले की जानकारी मीडिया को दी थी लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई।
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की कोई औपचारिक बैठक भी नहीं हुई थी, जिससे यह सवाल उठ रहे हैं कि मुस्ताफिजुर को रिलीज करने का फैसला किस स्तर पर लिया गया।
गौरतलब है कि 20 टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा और 8 मार्च को खत्म होगा। बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया। टीम अपने पहले तीन मुकाबले कोलकाता में खेलेगी- 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेला जाना। टूर्नामेंट से ठीक पहले यह विवाद अब क्रिकेट से ज्यादा सियासी और कूटनीतिक चर्चा का विषय बन गया।
