एशेज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल: टीम से जुड़े शख्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

England cricket scandal
X

इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुडे़ शख्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। 

इंग्लिश क्रिकेट टीम से जुड़ा एक अहम शख्स महिलाओं को ड्रिंक में नशीला पदार्थ देने और यौन शोषण के आरोप में जांच के घेरे में आया है। पुलिस ने पूछताछ की है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।

England cricket team: एशेज सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट एक बड़े विवाद में फंस गया। टीम से जुड़े एक अहम शख्स पर दो महिलाओं को ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और उनमें से एक के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। इस मामले की जांच लंदन पुलिस कर रही।

ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित की उम्र 40 साल से ज्यादा है और पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए तलब किया है। मामला 22 मई का है जब साउथ वेस्ट लंदन के फुलहम और पार्सन्स ग्रीन के एक पब में यह घटना हुई।

दरअसल, स्पाइकिंग का मतलब है किसी के खाने या ड्रिंक में बिना जानकारी के नशीला पदार्थ मिला देना। पुलिस को जून में इसकी शिकायत मिली थी। इसके बाद 5 जून को स्कॉटलैंड यार्ड ने आरोपी से पूछताछ की लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा, 'दो महिलाओं को कथित तौर पर स्पाइक किया गया, जिनमें से एक के साथ यौन शोषण भी हुआ है। मामले की जांच जारी है।'

ECB की मुश्किलें बढ़ीं

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। एशेज जैसी बड़ी सीरीज से ठीक पहले इस तरह का विवाद ईसीबी की परेशानी और बढ़ा सकता है। यह पहली बार नहीं है जब इंग्लिश क्रिकेट पर यौन दुर्व्यवहार का साया पड़ा हो।

पिछले साल भी दो बड़े मामले सामने आए थे। एक कोच को जूनियर महिला स्टाफ को अश्लील तस्वीरें भेजने के मामले में 9 महीने का बैन लगाया गया था। हालांकि उसकी पहचान उजागर नहीं की गई क्योंकि एक स्वतंत्र पैनल ने कहा था कि नाम सामने आने से गंभीर खतरा हो सकता है। नवंबर 2024 में एक और प्रोफेशनल कोच को प्री-सीजन टूर पर अनुचित यौन व्यवहार के आरोप में 6 महीने का सस्पेंशन दिया गया था।

क्यों चिंता का विषय?

ECB पहले ही द हंड्रेड टूर्नामेंट के शेयर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को बेचने की प्रक्रिया से गुजर रहा है। ऐसे में नए विवाद ने बोर्ड की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर पुलिस जांच में आरोप पुख्ता साबित होते हैं, तो यह इंग्लिश क्रिकेट के लिए एशेज से पहले बड़ा झटका साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story