eng vs sa: 18 छक्के...30 चौके, सबसे तेज शतक, इंग्लैंड ने खड़ा किया रिकॉर्ड्स का एवरेस्ट

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
England vs south africa: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टी20 में 146 रन से हराया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन ठोके। ये टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, इस फॉर्मेट में तीसरा सबसे बड़ा टोटल।
टी20 में सबसे बड़ा टोटल का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है।जिम्बाब्वे ने गांबिया के खिलाफ 2024 में 4 विकेट पर 344 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 18 छक्के और तीस चौके मारे।
इस पारी के दौरान इंग्लैंड ने रिकॉर्ड्स का एवरेस्ट खड़ा कर दिया। आइए जानते हैं।
141*: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिल साल्ट का 141* स्कोर मेंस टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च स्कोर है, जो 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके स्वयं के 119 रन के स्कोर से ज्यादा है। यह मेंस टी20 इंटरनेशनल में सातवां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है।
Old Trafford rises for Phil Salt 🫡 pic.twitter.com/dqTXi88iSg
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 12, 2025
228 रन बाउंड्री से: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बाउंड्री से 228 रन बनाए, जो मेंस टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए तीसरे सबसे ज़्यादा रन हैं। ज़िम्बाब्वे ने गांबिया के खिलाफ अपने रिकॉर्ड स्कोर के दौरान बाउंड्री से 282 रन बनाए थे, जबकि भारत ने पिछले साल हैदराबाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बाउंड्रीज़ से 232 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 चौके लगाए, जो पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं। उन्होंने 18 छक्कों सहित 48 चौके लगाए, जो ज़िम्बाब्वे द्वारा गाम्बिया के खिलाफ लगाए गए 57 चौकों (30 चौके और 27 छक्के) के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा चौके हैं।
146 रन से इंग्लैंड जीता: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की 146 रनों के अंतर से जीत पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी सबसे बड़ी जीत है। यह इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार भी है। 146 रनों का अंतर दो फुल मेंबर नेशन के बीच पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीसरा सबसे बड़ा अंतर है। इससे पहले भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रनों से जीत दर्ज की थी और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों से जीत दर्ज की थी।
कुल 462 रन: शुक्रवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 462 रन बने, जो इंग्लैंड में किसी भी मेंस टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन हैं। यह मेंस टी20 इंटरनेशनल में आठवां सबसे अधिक रन बनने वाला मैच भी है।
Unbelievable performance from Phil Salt 😮💨
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2025
Jaw-dropping innings from our opener 🫡 pic.twitter.com/VGg3n9TMv8
39 गेंद में शतक: फिल साल्ट ने 39 गेंद में शतक ठोका। ये इंटरनेशनल टी20 में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक है। इससे पहले सबसे तेज़ शतक 2021 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में बनाया था।
4 शतक: अपने 45 मैचों के टी20I करियर में साल्ट के नाम 4 शतक हैं। साल्ट से आगे केवल रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल (पांच-पांच शतक) हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव के नाम भी चार शतक हैं।
