ind vs eng lords test: इंग्लैंड की जीत का स्वाद हुआ फीका, एक गलती की पूरी टीम को मिली बड़ी सजा

India vs england lords test: इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हराने का काम किया था। इस जीत पर इंग्लैंड काफी खुश था लेकिन उसकी खुशी ज्यादा देर बरकरार नहीं रह पाई। अब आईसीसी ने इंग्लैंड पर लॉर्ड्स टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए बड़ी कार्रवाई की है। इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। इतना ही नहीं, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 अंक भी काट दिए गए हैं। इससे इंग्लैंड के WTC 2025-27 के अभियान पर आगे असर पड़ सकता है।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना तब लगाया, जब इंग्लैंड को निर्धारित समय में 2 ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के मुताबिक, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर तय समय में हर ओवर कम फेंकने पर उनकी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
इसके अलावा, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के आर्टिकल 16.11.2 के मुताबिक, हर टीम को हर ओवर कम फेंकने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। नतीजतन, इंग्लैंड के कुल अंकों में से 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट लिए गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपराध के साथ ही सजा को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। फील्ड अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, थर्ड अंपायर अहसान रजा और चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने आरोप तय किए।
लॉर्ड्स टेस्ट की अगर बात करें तो भारत को जीत के लिए 193 रन मिले थे। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस तरह इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीत लिया था। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त ले ली। बेन स्टोक्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
