Chris Woakes: टूटे कंधे के साथ भारत के खिलाफ की थी बैटिंग, अचानक ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

chris woakes retirement: क्रिस वोक्स ने संन्यास ले लिया।
Chris Woakes retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। करीब 15 साल लंबे करियर के बाद 36 साल के वोक्स ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि अब समय आ गया है कि वह आगे बढ़ें। वोक्स ने इंग्लैंड के लिए दो वर्ल्ड कप जीत (2019 वनडे और 2022 टी20) में अहम भूमिका निभाई और टेस्ट क्रिकेट में भी यादगार प्रदर्शन किए।
वोक्स इस साल भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कंधा टूटने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। हालांकि, इस चोट की वजह से वो लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी रिन्यू नहीं किया। इंग्लैंड टीम डायरेक्टर रॉब की ने साफ कर दिया था कि अगले समर से टीम में नए दौर की शुरुआत होगी। ऐसे में वोक्स ने 2026 में वापसी की उम्मीद छोड़ते हुए घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।
उन्होंने कहा, 'बचपन से मेरा सपना इंग्लैंड के लिए खेलने का था। मुझे गर्व है कि मैंने वो सपना जीया और इतने साल देश का प्रतिनिधित्व किया।' वोक्स को टीम के साथी खिलाड़ी द विजार्ड के नाम से पुकारते थे, जबकि उन्हें क्रिकेट का सबसे अच्छा इंसान भी कहा जाता रहा।
वोक्स ने 62 टेस्ट में 192 विकेट लिए और 7 अर्धशतक जमाए। 2018 में भारत के खिलाफ 137 रन नाबाद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। लॉर्ड्स के तीनों ऑनर बोर्ड (सेंचुरी, पारी में पांच विकेट और मैच में 10 विकेट) पर उनका नाम दर्ज है। 2023 एशेज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
वनडे और टी20 में भी वोक्स इंग्लैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे। 155 व्हाइट बॉल मैच में उन्होंने 204 विकेट झटके। 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनकर उन्होंने इंग्लैंड को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का भी हिस्सा रहे।
घरेलू मैदानों पर वोक्स का रिकॉर्ड शानदार रहा। इंग्लैंड में उन्होंने 148 विकेट महज 23.47 की औसत से लिए। यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गजों से भी बेहतर है।
