अपनों पर रहम, दूजों पर सितम: पिच क्यूरेटर ने किया टीम इंडिया से भेदभाव, एक तस्वीर से खुली पोल

India vs england oval pitch controversy
X

India vs england oval pitch controversy: ओवल के पिच क्यूरेटर पर दोहरे मापदंड का आरोप लग रहा। 

ओवल टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच पिच के पास खड़े होने को लेकर विवाद हुआ था। अब क्यूरेटर की तस्वीर सामने आई है जिसमें वो इंग्लैंड के कप्तान और कोच के साथ विकेट के बिल्कुल करीब खड़े दिख रहे। इसके बाद क्यूरेटर पर दोहरे मापदंड के आरोप लग रहे।

Gautam Gambhir Oval Curator Controversy: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच टेस्ट की सीरीज का रोमांच पहले ही बढ़ा हुआ है। इस बीच, आखिरी टेस्ट से पहले एक और विवाद ने इस रोमांच को बढ़ाने का काम कर दिया है। यह विवाद क्रिकेटरों के बीच नहीं, बल्कि कोच और क्यूरेटर के बीच का है। एक दिन पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस हो गई थी।

दरअसल, पिच क्यूरेटर ने भारतीय सपोर्ट स्टाफ को विकेट के पास जाने पर कुछ बोल दिया था। इससे गंभीर भड़क गए थे और उन्होंने पिच क्यूरेटर को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। सोशल मीडिया पर इस विवाद के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं थीं।

मभारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दो कारणों से यह झगड़ा हुआ था। पहला, भारतीय सपोर्ट स्टाफ जब पिच का मुआयना कर रहे थे, तब उन्हें 2.5 मीटर की दूरी बनाए रखने को कहा गया था। दूसरा, जब सपोर्ट स्टाफ ने मुख्य स्क्वायर के पास एक कूलिंग बॉक्स रखा, तो फोर्टिस ने गुस्से में चिल्लाकर आपत्ति जताई थी।

पिच को लेकर गंभीर और क्यूरेटर में हुआ था विवाद

कोटक ने कहा था, 'ये एक क्रिकेट पिच है, कोई एंटीक चीज़ नहीं कि जिसे छू भी नहीं सकते। हम सिर्फ जॉगर्स में थे और टेस्ट मैच शुरू होने में दो दिन बाकी थे। ये अजीब था।' मामले को और तूल तब मिला, जब यह सामने आया कि एक दिन पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और ECB डायरेक्टर रॉब की आराम से पिच के चारों ओर घूमते रहे, हंसते रहे और उन्हें किसी ने नहीं रोका-टोका। जब भारतीय टीम वही करने गई तो उन्हें रोक दिया गया। इससे गंभीर ने इसे दोहरा मापदंड माना।


क्या सरे क्यूरेटर दिखा रहे दोहरा रवैया?

बात यहीं खत्म नहीं हुई। बुधवार को फोर्टिस ने फिर से दिखा दिया कि उनके नियम सिर्फ भारत पर लागू होते हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कोच मैकुलम, बल्लेबाज़ जो रूट और ओली पोप न सिर्फ पिच पर खड़े थे, बल्कि कुछ ने शैडो प्रैक्टिस भी की, वो भी रबर स्पाइक्स वाले जूतों में।

जिस पिच पर भारत को दूर से देखने की हिदायत दी गई थी, उस पर इंग्लैंड टीम आराम से घूम रही थी। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस विवाद ने पांचवें टेस्ट से पहले माहौल और गरमा दिया है। देखना होगा कि मैदान में भी भारत इसी तेवर के साथ जवाब देता है या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story