Mustafizur Rahman: IPL से मुस्तफिजुर रहमान को आउट करने पर बांग्लादेश की गीदड़भभकी, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात

Mustafizur Rahman IPL Controversy
X

Mustafizur Rahman IPL: मुस्तफिजुर रहमान विवाद में बीसीबी ने बड़ी बात कही है। 

Mustafizur Rahman IPL Controversy: मुस्तफिजुर रहमान को KKR से रिलीज किए जाने के बाद बीसीबी ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। बांग्लादेश ICC से टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग करेगा।

Mustafizur Rahman IPL Controversy: भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते राजनीतिक हालात अब क्रिकेट पर भी असर डालने लगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से औपचारिक तौर पर मांग करेगा कि उसके टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं। यह फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के निर्देश के बाद लिया गया।

बीसीसीआई ने हालिया घटनाक्रम का हवाला देते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर को रिलीज करने को कहा था। इसके बाद बांग्लादेश में इस फैसले को खिलाड़ी और टीम की सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा। बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले तीन मैच कोलकाता में खेलने हैं और इसी को लेकर बीसीबी ने चिंता जताई।

शनिवार को बीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इमरजेंसी ऑनलाइन बैठक हुई। इसके बाद मीडिया कमेटी चेयरमैन अमजद हुसैन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के हमारे तीन मैच कोलकाता में हैं। आज जो कुछ हुआ है, उसे लेकर हम आईसीसी को पत्र लिखेंगे।'

मामले पर बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नज़रुल ने भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को,कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद,भारत में आईपीएल खेलने से रोका जा सकता, तो पूरी बांग्लादेशी टीम खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेगी। नज़रुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने बीसीबी को निर्देश दिया है कि आईसीसी को पूरी स्थिति से अवगत कराया जाए और वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की जाए।

इतना ही नहीं,नज़रुल ने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से आईपीएल का प्रसारण रोकने का भी अनुरोध किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुष्टि की है कि उन्होंने 2026 आईपीएल के लिए मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया। केकेआर ने उन्हें पिछले महीने हुए आईपीएल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन हाल के दिनों में इस चयन को लेकर भारत में राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की आलोचना भी हुई थी।

दिलचस्प बात यह है कि बीसीबी ने शुक्रवार को ही 2026 के लिए अपना होम शेड्यूल जारी किया था, जिसमें भारत के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज भी शामिल है, जो 2025 से टाली गई थी।

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच कोलकाता और मुंबई में तय हैं,जिसमें 7 फरवरी को ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका पहला मुकाबला होना है। अब सबकी नजर आईसीसी के फैसले पर टिकी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story