AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे मैच में टेके घुटने, वनडे में मिली सबसे बड़ी हार

Australia vs South Africa 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया भले ही साउथ अफ्रीका से पहले 2 वनडे हारने के कारण 3 मैच की सीरीज गंवा चुका था लेकिन मैक्के में खेले गए तीसरे वनडे में मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को खेल के हर डिपार्टमेंट में पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन का पहाड़ खड़ा किया था। इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम महज 24.5 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे 276 रन से हार गया। ये वनडे में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर कूपर कोनोली ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। 22 साल के कूपर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 22 साल 2 दिन की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उनके अलावा जेवियर बार्टलेट और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे अधिक 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा टोनी डी जॉर्जी ने भी 33 रन बनाए।
Cooper Connolly has his first 5fa in professional cricket! It's the first time he has taken more than three wickets in a game. #AUSvSA pic.twitter.com/MeRNU2Lq7L
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
कूपर कोनोली ने 5.5 ओवर में 22 रन देकर 5 शिकार किए। ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी स्पिन गेंदबाज का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले, ब्रैड हॉग के नाम ये रिकॉर्ड था। हॉग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2005 में 10 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 431 रन बनाए थे। ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही जोहान्सबर्ग वनडे में 4 विकेट पर 434 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है।
Dewald Brevis blasted this one way out of the ground, but how about the young man's reaction at the end? #AUSvSA pic.twitter.com/J7wIc0T1Xy
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग विकेट के लिए ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने 250 रन की साझेदारी की। ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। ट्रेविस हेड ने 103 गेंद में 142 और मार्श ने 106 गेंद में 100 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कैमरन ग्रीन ने तो 55 गेंद में नाबाद 118 रन ठोक डाले।
Cameron Green turned down an easy single and then went 6, 6, 6! 😱 #AUSvSA pic.twitter.com/voNCrHoZcV
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025
इस दौरान ग्रीन ने 47 गेंद में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले, 2023 के वनडे विश्व कप में ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंद में सैकड़ा ठोका था। ग्रीन ने अपनी पारी में 8 छक्के और 6 चौके मारे।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में 36 चौके और 18 छक्के लगे। ग्रीन के अलावा एलेक्स कैरी ने भी 37 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। शतक ठोकने वाले हेड को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
