Video: दाएं हाथ में 2 बीयर कैन...बाएं से लपकी गेंद, ऐसा कैच पहले कभी नहीं देखा होगा

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 में दर्शक ने शानदार कैच लपका।
Australia vs south Africa t20 catch video: टिम डेविड की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने डार्विन में खेले गए पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को हराया। लेकिन, इस मैच में डेविड की तूफानी पारी के अलावा एक कैच ने भी सबका दिल जीत लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा। ये कैच किसी फील्डर ने नहीं, बल्कि मैच देखने आए एक दर्शक ने लपका। इस कैच की खासियत ये थी कि दर्शक के दाएं हाथ में बीयर की दो कैन थी जबकि इसने बाएं हाथ से गेंद को दबोच लिया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर में कॉर्बिन बॉश गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी लेग साइड पर एक शॉर्ट बॉल पर टिम डेविड ने पुल शॉट खेला। गेंद सीधे मिडविकेट बाउंड्री के पार रॉकेट की रफ्तार से गई। लेकिन,बाउंड्री लाइन के पास बैठकर मैच देख रहे शख्स ने गेंद को नीचे नहीं गिरने दिया और हवा में ही दबोच लिया। वो भी तब, जब इस दर्शक के दाएं हाथ में एक नहीं, बीयर की दो कैन थी और इस दर्शक ने बाएं हाथ से गेंद को लपका।
जैसे ही इस दर्शक ने ये कैच लपका, उसके आस-पास मौजूद बाकी लोग चौंक गए और सब उसके लिए तालियां बजाने लगे। कई लोगों ने उससे हाथ भी मिलाया। वहीं कमेंटेटर्स को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।
CALLING IT - BEST CROWD CATCH OF THE YEAR AND IT'S ONLY AUGUST!
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025
Two cans in one hand, Kookaburra in the other. #AUSvSA pic.twitter.com/OHGSlI2y2w
इस मुकाबले में टिम डेविड ने 52 गेंद में 83 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 4 चौके उड़ाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 178 रन बनाए थे। इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 161 रन बना सकी। जोश हेजलवुड और बेन ड्वारसुईस ने भी 3 विकेट झटके।
