माकपा में सोमनाथ चटर्जी की वापसी पर सुगबुगाहट तेज, खास प्रक्रियाएं शुरू

माकपा में सोमनाथ चटर्जी की वापसी पर सुगबुगाहट तेज, खास प्रक्रियाएं शुरू
X
सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य इकाई की सिफारिश पर माकपा का शीर्ष नेतृत्व सक्रियता से विचार कर रहा है।

नई दिल्ली. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को माकपा में फिर से शामिल किए जाने के आसार नजर आने लगे हैं। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी घर वापसी पार्टी की पश्चिम बंगाल राज्य इकाई की सिफारिश के आधार पर होगी।

इसे भी पढ़ें:- थरूर ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- 'भारत के कूटनीतिक रिश्तों में डाली नई जान'

सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य इकाई की सिफारिश पर माकपा का शीर्ष नेतृत्व सक्रियता से विचार कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 86 वर्षीय सोमनाथ लोकसभा के लिए कुल दस बार निर्वाचित हुए।

इसे भी पढ़ें:- सलमान खुर्शीद की PM को सलाह, कहा- पाक यात्रा से ज्यादा अपेक्षा न करें मोदी

गौरतलब है कि तीन सप्ताह में दूसरी बार पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी सोमनाथ चटर्जी के साथ उनके गृह जनपद बोलपुर में कल मंच साझा करेंगे। दोनों शांतिनिकेतन कालेज के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस महीने की शुरुआत में पार्टी के दिवंगत नेता ज्योति बसु की 102वीं जन्मतिथि पर चटर्जी येचुरी और बिमान बसु एवं बुद्धदेब भट्टाचार्य सहित पश्चिम बंगाल के शीर्ष पार्टी नेताओं के साथ एक मंच पर उपस्थित थे।
चटर्जी की पार्टी में वापसी को लेकर माकपा नेता सीताराम येचुरी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'ऐसे मामलों के लिए खास प्रक्रियाएं होती हैं, जो चल रही हैं। जल्द ही इस बारे में सूचित किया जाएगा।'
चटर्जी को फिर से पार्टी में शामिल किये जाने का कदम पार्टी की केरल इकाई की ओर से एक अन्य वयोवृद्ध मार्क्सवादी के आर जी अम्मा को पुन: माकपा में शामिल किये जाने की सिफारिश के बाद उठाया गया है। अम्मा 19 अगस्त को अलपुझा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी में वापसी करेंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से संबंधित अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 4
  • 5

  • Next Story