विपक्ष के नेता का पद न देना अनुचित - शिवसेना मुखपत्र सामना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा है, कानून के मुताबिक सबसे अधिक विधायक वाली दूसरी बड़ी पार्टी विधानसभा में विपक्ष के नेता पद का दावा कर सकती है।
विज्ञापन

इसके अलावा फडणवीस ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार में उप मुख्यमंत्री का कोई पद नहीं होगा। जिन कैबिनेट मंत्रियों ने शुक्रवार को शपथ ली थी उनमें गिरीश बापट (भाजपा), गिरीश महाजन (भाजपा), दिवाकर राउत (शिवसेना), सुभाष देसाई (शिवसेना), रामदास कदम (शिवसेना), एकनाथ शिंदे (शिवसेना), चंद्रशेखर बवानकुले (भाजपा), बबनराव लोनीकर (भाजपा), डा. दीपक सावंत (शिवसेना) और राजकुमार बडोले (भाजपा) शामिल हैं। शिवसेना नेता एवं उद्धव ठाकरे के करीबी सुभाष देसाई को उद्योग मंत्रालय दिया गया है जो पहले भाजपा के प्रकाश मेहता संभाल रहे थे। शिवसेना के ही दिवाकर राउते को परिवहन विभाग दिया गया है। राउते फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं। तीन बार से विधायक एवं कल तक विपक्ष के नेता रहे एकनाथ शिंदे लोक निर्माण विभाग देखेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन