सावधान! इन बातों का रखें खास ख्याल, ताकि बचा रहे आपका प्यार

नई दिल्ली. रिलेशनशिप में कभी प्यार तो कभी तकरार होती ही रहती है। लेकिन इन तकरारों को कम करके रिलेशनशिप को और भी हेल्दी बनाया जा सकाता है। ये भी जरुरू नही है कि हर प्रेम कहानी का अंत सुखद हो। लगभग सभी रिलेशनशिप में किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता ही रहता है, और कई बार यही तकरार रिलेशनशिप के खत्म होने का कारण भी बन जाती है। अच्छा यही होगा कि ये कुछ बातों को ध्यन रखकर इन तकरारों को कम किया जा सकता है। जब तकरार नही होगी तो ब्रोकअप की समस्या भी नही होगी।
पंसद और नपसंद का रखें ख्याल-
मुलाकात से पहले जानने कि कोशिश करें कि उनको क्या पसंद है - कोई फ़िल्म या क्रिकेट मैच, म्यूजियम या फिर एक लम्बी सैर। अपने आस पास के स्थानो के बारे में प्लान करें जहाँ आप दोनों इत्मीनान से बातचीत कर सकें। मुलाकात महंगी जगह पर करना बिलकुल ज़रूरी नहीं है।
पार्टनर के लिए निकाले समय-
लगभग हर इंसान के लिए रिश्ते कि बहुत भावनात्मक एहमियत होती है। जब हमें ऐसा लगे कि हमारा साथी हम पर ध्यान नहीं दे रहा तो असंतुष्टि लगभग स्वाभाविक सी हो जाती है। तो जब आपका साथी काम के सिलसिले में आपसे दूर जाये और आपको बिलकुल फोन न करे तो आपको बुरा लग ही जाता है।
एक दूसरे पर करें भरोसा-
यदि आपको लगने लगे कि आपके साथी ने आप पर ध्यान देना कम या बंद कर दिया है तो आप सोचने लगते हैं कि कहीं कुछ गलत हो रहा है। वहीँ दूसरी और यदि कम या किसी और दबाव के चलते आप ये महसूस करते हैं कि आप अपने साथी को पर्याप्त समय या महत्व नहीं दे पा रहे तो आप पर भी एक दबाव सा बनने लगता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS