आरके सिंह का बड़ा खुलासा, भ्रष्ट अधिकारियों के कारण नहीं पकड़ा जा सका दाऊद

आरके सिंह का बड़ा खुलासा, भ्रष्ट अधिकारियों के कारण नहीं पकड़ा जा सका दाऊद
X
अटल सरकार के समय गुप्त ऑपरेशन होता कामयाब तो दाऊद भारत की गिरफ्त में होता।
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद आरके सिंह ने एक टीवी चैनेल को अपने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि अगर अटल सरकार के समय गुप्त ऑपरेशन सफल होता तो दाऊद भारत की गिरफ्त में होता। बता दें भारत ने पाकिस्तान में छुपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को वहां घुसकर खत्म करने के लिए एक गुप्त ऑपरेशन की योजना बनाई थी, लेकिन मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया था।
बीजेपी सांसद और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे तब दाऊद को खत्म करने के लिए भारत सरकार ने छोटा राजन गैंग के कुछ लोगों को ऑपरेशन से जोड़ा और उन्हें गुप्त ठिकाने पर ट्रेनिंग देना शुरू किया गया। हालांकि दाऊद से जुड़े मुंबई पुलिस के कुछ अफसर ट्रेनिंग कैंप पर इन लोगों को गिरफ्तार करने पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस यह कहती पाई गई कि उसके पास प्रशिक्षित किए जा रहे लोगों के खिलाफ वारंट है। इन अफसरों के कारण ही सारा ऑपरेशन फेल हो गया।
हालांकि आरके सिंह ने यह भी कहा कि वे इस खबर की पुष्टि नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैंने यह सब सुना है और मेरे पास ठोस सबूत नहीं हैं। पूर्व गृह सचिव ने कहा कि पाकिस्तान 'बेशर्मी के साथ' इन्कार करेगा कि दाऊद वहां नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उसे वापस लाना है तो ‘अन्य तरीके’अपनाने होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए ‘अन्य समूहों’को धन मुहैया किया जा सकता है और प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
सिंह ने पाकिस्तान से पैदा होकर देश में होने वाले आतंकी हमलों के खिलाफ कड़ी जवाबी कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को इजरायल जैसी रणनीति अपनानी होगी, वरना लोग हमें निशाना बनाते रहेंगे और हम चोट खाते रहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मतलब ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए अमेरिका द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए अभियान से है, उन्होंने कहा कि बिल्कुल ऐसा नहीं, लेकिन कुछ मिलता-जुलता। हमारी एजेंसियां बहुत तेजी से काम करती है और अगर उन्हे अवसर मिले तो वो अमेरीका जैसा कारनाम कर सकते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 4
  • 5

  • Next Story