Main Aur Charles: ट्रेलर इवेंट में इंटिमेट हुए रणदीप-ऋचा, किया ''लिप टू लिप'' KISS

इसे भी पढ़ेंः OSCAR में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी मराठी फिल्म COURT
स्टेज पर एंट्री करते हुए वे ऋचा की ओर बढ़े और उनके साथ पहले इंटिमेट हुए। बाद में इस जोड़ी ने 'लिप टू लिप' किस किया। इस दौरान इन्होंने मीडिया के कैमरों की परवाह तक नहीं की। फिल्मी पर्दे के बाहर, धीरे-धीरे एक-दूजे के होठों के बेहद करीब आ रहे ऋचा और रणदीप के इस नजारे को लाइव देख चकित थे। लेकिन यहां पर इन दोनों ने यह दिखा दिया कि इस फिल्म में इनका रोल कितना बोल्ड है। चार्ल्स के बारे में ऋचा एक सीन में कहती हैं, ‘...और जब वो मुझे देखता है तो आई फील लाइक हैविंग सेक्स विद हिम।' इसी डायलॉग को रिचा ने ट्रेलर लॉन्च के मंच पर खड़े होकर भी बेबाक अंदाज में दोहराया।
इसे भी पढ़ेंः पोर्न साइट पर वायरल हुआ अजय-काजोल का शॉकिंग वीडियो
वैसे, स्टार्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग फंडे अपनाते हैं। लेकिन इस जोड़ी ने बोल्डनेस की हद पार करते हुए सरेआम किस किया। इवेंट में पहुंचे रणदीप के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी। स्टेज पर अपनी को-स्टार को किस करने के बाद ऋचा ने उनकी हथकड़ी खोल दी।
इसे भी पढ़ेंः रोमांस के मामले में सलमान का कोई जवाब नहीं : सोनम कपूर
इवेंट में एक रिपोर्टर ने जब ऋचा से पूछा कि इस तरह के बोल्ड किरदार निभाने और अपने किरदार में ढलने के लिए उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा? इसपर ऋचा ने जबाव फिल्म का डायलॉग बोलते हुए दिया। उन्होंने कहा, "इनकी (रणदीप) ओर देखो। कौन इनके साथ सेक्स नहीं करना चाहेगा।" ऋचा का यह बोल्ड जवाब सुन रणदीप बोले, "मुझे इम्बैरस करना बंद करो।"
इसे भी पढ़ेंः 'FIRST LOOK' : देखिये, रणबीर-दीपिका की 'तमाशा' का फर्स्टलुक
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से सम्बंधित अन्य जानकारियां -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS