600 दिनों की एफडी वाला ये प्लान कॉलेबल और नॉन कॉलेबल दोनों ऑप्शन के साथ आता है.

बैंक के मौजूदा ग्राहक इस योजना का फायदा PNB ONE App और इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से उठा सकते हैं.
पीएनबी की विशेष एफडी की दरें 11 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं.
इस योजना के तहत पीएनबी कॉलेबल ऑप्शन में सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.
नॉन कॉलेबल ऑप्शन में सामान्य लोगों को 7.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
RBI ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं यहां आपका तो नहीं अकाउंट
More Stories