रामनवमी 2025: अमिताभ बच्चन जियो-हॉटस्टार में सुनाएंगे राम कथा, अयोध्या और चित्रकूट से होगा आरती-अनुष्ठान का लाइव प्रसारण 

Amitabh Bachchan Live Streaming on Ram Navami
X
रामनवमी 2025: अमिताभ बच्चन जियो-हॉटस्टार में सुनाएंगे राम कथा, अयोध्या और चित्रकूट से होगा आरती-अनुष्ठान का लाइव प्रसारण।
Ram Navami 2025: रामनवमी पर रविवार, 6 अप्रैल को बाॅलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, मालिनी अवस्थी और कैलाश खेर राम जन्मोत्सव से जुड़ी वर्चुअल प्रस्तुति देंगे।

Ram Navami 2025: रामनवमी पर रविवार, 6 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्म जियो-हॉटस्टार दर्शकों के लिए खास कार्यक्रम लेकर आया है। इस दिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दर्शकों को भगवान राम की प्रेरक कथा सुनाएंगे। साथ ही राम जन्मभूमि पर होने वाले विशेष धार्मिक कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे।

ओटीटी प्लेटफार्म जियो-हॉटस्टार पर धार्मिक कार्यक्रमों की यह प्रस्तुति 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी। अमिताभ बच्चन भगवान राम के आदर्श और मूल्यों पर चर्चा करेंगे। साथ ही रामायण की चुनिंदा कहानियों और दोहों का चित्रण करेंगे। बच्चन बच्चों के साथ इंटरैक्टिव सेशन भी करेंगे।

अयोध्या से क्या-क्या देख सकेंगे दर्शक
स्ट्रीमिंग के माध्यम से अयोध्या में आयोजित होने वाली विशेष पूजा और पवित्र अनुष्ठानों का लाइव प्रसारण होगा। साथ ही दर्शक भद्राचलम, पंचवटी, चित्रकूट और अयोध्या में होने वाली आरती का आनंद उठा पाएंगे।

कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति
भजन गायक कैलाश खेर और मालिनी अवस्थी सहित अन्य मशहूर कलाकार भी इस दौरान मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। स्ट्रीमिंग में इनका प्रसारण भी किया जाएगा। अमिताभ बच्चन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव और धार्मिक कार्यक्रम दिखने की सराहना की है।

बिग बी ने जताया आभार
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने स्ट्रीमिंग में मौका देने के लिए आभार जताया है। बिग बी ने कहा, ऐसे पवित्र अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। रामनवमी एक त्योहार से कहीं बढ़कर है। यह भगवान राम द्वारा बताए गए धर्म, भक्ति और धार्मिकता के आदर्शों को अपनाने का समय है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story