Hanuman Blessing Zodiac 2025: नए साल में 3 राशियों पर मेहरबान रहेंगे बजरंग बली, जियेंगे अमीरों जैसा जीवन

Hanuman Blessing Zodiac 2025: रामभक्त हनुमान जी को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है। इस कलयुग में वे सबसे शक्तिशाली देव के रूप में जाने जाते है। मां सीता द्वारा हनुमान जी को अमर होने का वरदान मिला था, जिसका उल्लेख गीता में भी मिलता है। बताया गया है कि, इस कलयुग में भी हनुमान जी गंधमादन पर्वत पर विराजमान है और राम भक्ति में लीन है। ज्योतिष के मुताबिक, राशिचक्र की 3 राशियां ऐसी है, जिन पर हनुमान जी की कृपा नए साल 2025 में रहेगी। हनुमान जी के आशीर्वाद से चुनिंदा 3 राशियों के जातकों को काफी कुछ शुभ लाभ होने वाले है। चलिए जानते है उन राशियों के बारे में-
मेष राशिफल -हनुमान आशीर्वाद राशि 2025
(Mesh Rashifal Hanuman Blessing Zodiac)
साल 2025 में मेष राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी। इन जातकों के नए साल में बिगड़े हुए कार्य बनेंगे। शुभ प्रभाव से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलने लगेगी। साथ ही रुपये-पैसे की तंगी दूर होगी। बजरंग बली की कृपा से कारोबार में जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा।
वृश्चिक राशिफल -हनुमान आशीर्वाद राशि 2025
(Vrishchik Rashifal Hanuman Blessing Zodiac)
वृश्चिक राशि के लिए साल 2025 शुभ रहने वाला है। इन जातकों पर हनुमान जी महाराज की विशेष कृपा रहेगी। वृश्चिक जातकों का जीवन खुशियों से भरा रहने वाला है। हनुमान जी की कृपा से इनके जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी। सरकारी नौकरी की तलाश भी पूरी होने की प्रबल संभावना है।
मकर राशिफल -हनुमान आशीर्वाद राशि 2025
(Makar Rashifal Hanuman Blessing Zodiac)
हनुमान जी के आशीर्वाद से मकर राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इन जातकों के जीवन से परेशानियां दूर होंगी। साथ ही लंबे समय से रुके हुए और बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे। कारोबार में बड़ी डील्स मिलेंगी, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी। प्रॉपर्टी से भी लाभ हो सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
