Neem Karoli Baba: जीवन बदल देंगे नीम करोली बाबा के ये 3 विचार, कभी नहीं करना पड़ेगा हार का सामना

Life Changing thoughts of Neem Karoli Baba
X
नीम करोली बाबा ने जनमानस को सदमार्ग पर चलने की सीख प्रदान की है।
नीम करोली बाबा को 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है। उनके अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार बताते है। अपना संपूर्ण जीवन हनुमान भक्ति में बिताने वाले नीम करोली बाबा

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा को 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है। उनके अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार बताते है। अपना संपूर्ण जीवन हनुमान भक्ति में बिताने वाले नीम करोली बाबा ने जनमानस को सदमार्ग पर चलने की सीख प्रदान की है। इसी का परिणाम है कि, मरणोपरांत भी बाबा नीम करोली के अनुयायियों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है। बाबा नीम करोली के ऐसे ही कुछ विचार है, जो व्यक्ति यदि अपने जीवन में उतार लें तो उसे कभी भी हार का मुंह देखना नहीं पड़ेगा। यानी कि वह निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे। चलिए जानते है उन सदविचारों के बारे में-

नीम करोली बाबा के अनमोल विचार
(Precious thoughts of Neem Karoli Baba)

  • - बाबा नीम करोली कहते थे कि, व्यक्ति को सभी के साथ प्रेम भाव रखना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करेगा तो उसके आधे से अधिक कष्ट स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे।
  • - नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति को अपनी सफलता पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। अगर वह ऐसा करता है तो घमंड ही उसके दुखों की वजह बनता है। घमंड व्यक्ति को एक दिन जीवन में अकेला कर देता है और तमाम परेशानियों में डाल देता है।
  • - नीम करोली बाबा का कहना था कि, ईश्वर पर भरोसा रखने और उनका नियमित ध्यान करने से जीवन में व्यक्ति को मुश्किल परिस्थितयों से उबरने में मदद मिलती है। इसलिए हर व्यक्ति को छल-कपट की जगह ईश्वर को पाने की इच्छा अपने अंदर जाग्रत रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story