Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर भोपाल के इन प्रसिद्ध मंदिरों में करें बजरंगबली की पूजा; बावड़िया धाम में विशेष अनुष्ठान

Famous Hanuman Mandir in Bhopal
X
Famous Hanuman Mandir in Bhopal
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव शनिवार, 12 अप्रैल को देशभर में आस्था के साथ मनाई जाएगी। भोपाल के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में खास तैयारियां हैं।

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव का पर्व शनिवार, 12 अप्रैल को देशभर में आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। बजरंगबली के भक्त इस दिन प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में जाते हैं और पूजा अर्चना कर सिंदूर चढ़ाते हैं। आज हम भोपाल और उसके आसपास मौजूद 5 ऐसे हनुमान मंदिरों से अवगत कराएंगे, जिनकी ख्याति प्रदेशभर में फैली हुई है।

बजरंगबली को बल और पराक्रम का देवता माना जाता है। हर मंगलवार और शनिवार को इनकी विशेष आराधना होती है। मान्यता है कि हनुमान जी को चोला और सिंदूर चढ़ाने से बिगड़े काम बन जाते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगली की विशेष आराधना होती है।

भोपाल व उसके आसपास प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

छींद वाले दादाजी, रायसेन
रायसेन जिले के छींद गांव में बजरंग बली का प्रसिद्ध मंदिर हैं। मंगलवार और शनिवार को यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मन्नतें पूरी होने पर विशेष अनुष्ठान और भंडारे भी कराते हैं। यह मंदिर जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर स्थित बरेली कस्बे से यह मंदिर 7 किलोमीटर अंदर और भोपाल से करीब 90 किमी दूर है। मान्यता है कि 200 वर्ष पूर्व किसान के खेत में हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी, जहां बाद में भव्य मंदिर बना दिया गया।

हनुमान टेकरी मंदिर, सीहोर
सीहोर जिले में छोटी पहाड़ी (टेकरी) के पास हनुमान जी का बेहद चमत्कारिक मंदिर है। मंगलवार और शनिवार को यहां श्रद्धालुओं का मेला लगाता है। हजारों की संख्या में हनुमान भक्त मंदिर में पूजा-अर्चना कर चोला चढ़ाते हैं। भोपाल से लगभग 40 किमी दूर स्थित इस मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। मन्नत पूरी होने के बाद भक्त विशेष अनुष्ठान करते हैं। भोपाल से निजी वाहन या बस के जरिए यहां पहुंचा जा सकता है।

undefined
भोपाल के बावड़िया कला में प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर (बावड़िया धाम)।

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, बावड़िया कला, भोपाल
भोपाल के बावड़िया कला में प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर (बावड़िया धाम) है। हनुमान जन्मोत्सव पर यहां हर साल विशेष अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन होता है। प्रधान पुजारी पंडित राम शुक्ला ने बताया कि बावड़िया धाम भोपाल का काफी प्राचीन हनुमान मंदिर है। शनिवार (12 अप्रैल) को हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह 5 बजे सबसे पहले बजरंगबली का अभिषेक कर चोला चढ़ाया जाएगा। इसके बाद विशेष शृंगार होगा। बजरंगबली को इस दौरान चांदी का मुकुट, चांदी की करधनिया और नए वस्त्र पहनाए जाएंगे। सुबह 9 बजे आरती, दोपहर 12 बजे श्री रामार्चन और सुंदरकांड का पाठ होगा। शाम 5 बजे से विशाल भंडारा शुरू होगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

undefined
भोपाल के बावड़िया धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर होगा भंडारा।

हनुमान मंदिर, भीम नगर भोपाल
भोपाल के कोलार रोड स्थित भीम नगर में हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है। हर मंगलवार को यहां भजन संध्या, भंडारे और विशेष पूजा-आरती होती है। जिसमें आसपास के रहवासियों के अलावा भोपाल के अन्य इलाकों से भी हजारों भक्त शामिल होते हैं।

undefined
भोपाल के बावड़िया कला में प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर (बावड़िया धाम)।

वीर हनुमान मंदिर, भोपाल
भोपाल में रायसेन रोड स्थित अयोध्या नगर में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। जहां हर मंगलवार-शनिवार बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। हनुमान जयंती पर विशेष अनुष्ठान और भंडारा होता है। इस मंदिर में स्थित हनुमान जी प्रतिमा को बल, पराक्रम और युद्ध कौशल के प्रतीक के तौर पर पूजा जाता है। बड़ी संख्या में युवा और छात्र परीक्षा और कॅरियर संबंधी मनोकानाएं लेकर आते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाते हैं।

बड़ा हनुमान मंदिर, लालघाटी, भोपाल
भोपाल एयरपोर्ट रोड के पास लालघाटी में हनुमान जी का ऐतिहासिक मंदिर हैं। जहां बजरंग बली की विशाल प्रतिमा विराजमान है। यहां भक्तों की विशेष आस्था है, खासकर उन लोगों की जो हवाई यात्रा से पहले दर्शन करना शुभ मानते हैं। यहां की प्राचीनता और वातावरण श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति देता है।

संकट मोचन हनुमान मंदिर, टीटी नगर, भोपाल
भोपाल के टीटी नगर स्थित हनुमान मंदिर में हर मंगलवार-शनिवार को हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजा के लिए आते हैं। न्यू मार्केट जैसे व्यस्त इलाके से करीब होने के चलते यहां रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ बनी रहती है, लेकिन हनुमान जयंती पर विशेष अनुष्ठान होते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारे किए जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story