राहुल के रोड शो पर बवाल, भाजपा ने इलेक्‍शन कमीशन पर उठाए सवाल

राहुल के रोड शो पर बवाल, भाजपा ने इलेक्‍शन कमीशन पर उठाए सवाल
X
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी वाराणसी में रोड शो के जरिए अपना शक्‍ति‍ प्रदर्शन कर रहे हैं।
वाराणसी. वाराणसी में हो रही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा का कहना है कि राहुल को रोड शो करने की इजाजत उसी इलाके में दी गई है जहां मोदी को रैली करने की इजाजत नहीं दी गई थी। बीएचयू पहुंचकर राहुल गांधी का रोड शो समाप्‍त हुआ, यहां पर उन्‍होंने मदन मोहन मालवीय की मूति‍ पर मार्ल्‍यापण कि‍या। रोड शो के बाद राहुल ने चंदौली में रैली को संबोधि‍त कि‍या।

चंदौली में क्‍या बोले राहुल-
- वह (मोदी) गुजरात की महिलाओं के पीछे पुलिस भेजते हैं... फोन टैप करवाते हैं... मोदी दी इसको भी बंद कर दीजिए।
- मोदी जी आप अपना पोस्टर बदलिए। उसमें लिखिए, 'मैं महिलाओं को इज्जत दूंगा'।
- मोदी महिलाओं को कहते हैं, मैं तुम्हें शक्ति दूंगा। मोदी को हिंदुस्तान के बारे में समझ नहीं है।
- हम आपको सपने दिखाना चाहते हैं, वह (मोदी) अदाणी जी को सपने दिखाते हैं।
- मोदी ने एयरफोर्स को जमीन देने में सात साल लगा दिए।
- मोदी गुजरात मॉडल की बात करते हैं कहते हैं गुजरात को मैंने चमकाया। मैं बताता हूं कि कैसे चमकाया। किसानों और मजदूरों की 45 हजार एकड़ जमीन उन्होंने एक उद्योगपति को 1 रुपये मीटर के हिसाब से दे दी।
- गुजरात में मोदी जी ने टाटा को 0.1 पर्सेंट पर लोन दिया, जबकि किसानों को 12 पर्सेंट पर लोन दिया गया
- यूपी सरकार कहती है कि चुनाव बाद भोजन का अधिकार कानून लागू करेगी, नहीं तो उनका नुकसान हो जाएगा।

रोड शो पर बवाल
भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि आज राहुल का रोड शो उस इलाके में चल रहा है जिस इलाके से हमें रैली नहीं करने दी गई थी। इलेक्शन कमीशन ने जो सुरक्षा का कारण दिया था वो लगता है सिर्फ बीजेपी पर लागू होता है, बाकी दो दलों पर नहीं होता है? वहां राहुल गांधी को रोड शो की इजाजत कैसे दे दी गई। जेटली ने कहा कि ये धब्बा चुनावी प्रक्रिया पर हमेशा रहेगा कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में रैली नहीं करने दी गई।
नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, राहुल गांधी के रोड शो में भारी भीड़-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 20
  • 21

  • Next Story