तो इस हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर ‘‘रामायण’’ बनाना चाहते हैं प्रभु देवा

तो इस हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर ‘‘रामायण’’ बनाना चाहते हैं प्रभु देवा
X
प्रभु देवा को रामायण के लिए पैसे वाले प्रोडूसर की तलश है
मुंबई. निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने इच्छा प्रकट की है कि वह हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’’ की तर्ज पर ‘‘रामायण’’ फिल्म बनाना चाहते हैं। इन दिनों प्रभु देवा अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को लेकर चर्चा में हैं। एक इवेंट में प्रभुदेवा ने कहा, ‘‘ मैं ‘‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’’ का रीमेक "रामायण"बनाना चाहता हूं। रामायण को लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह बनाने के लिए मुझे बहुत पैसों की भी आवश्यकता होगी। कोई ऐसा प्रोडूसर होना चाहिए जो इतना पैसा इस फिल्म पर लगाने के लिए तैयार हो।’’
बॉलीवुड फिल्म ‘‘वांटेंड’’ के निर्देशक प्रभुदेवा अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारत की फिल्मों के अभिनेता रजनीकांत को निर्देशित करने की इच्छा रखते हैं। प्रभुदेवा ने कहा, ‘‘ मेरे पास अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का एक मौका आया था लेकिन डेट्स की प्रोब्लेम्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके साथ काम करूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रजनीकांत सुपरस्टार हैं और मैं उनके साथ भी काम करना पसंद करूंगा।’’
आपको बता दें प्रभुदेवा अक्षय कुमार अभिनीत अपनी आगामी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं लेकिन वह इस बात को लेकर घबराए हुए भी हैं कि फिल्म को दर्शक कैसे लेंगे। उन्होंने फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि ट्रेलर और फिल्म को लेकर मुझे 200 प्रतिशत खुशी है लेकिन 500 प्रतिशत तनाव भी है। 'आर.राजकुमार', 'राउडी राठौड़' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रभुदेवा ने कहा कि हर कोई यह फिल्म देख सकता है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से सम्बंधित अन्य जानकारियां -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 4
  • 5

  • Next Story