मंगोलिया से भारत ने किया रक्षा करार, 1 अरब डॉलर की मदद का ऐलान

X
By - haribhoomi.com |17 May 2015 12:00 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय चीन दौरा खत्म कर मंगोलिया पहुंचे।
विज्ञापन
उलानबटोर. पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय चीन दौरा खत्म कर मंगोलिया पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी ने रविवार को मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मंगोलिया से पता चलता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है। मंगोलिया गौतम बुद्ध का देश है। मंगोलिया महान लोगों का देश है। मंगोलिया के स्वागत से अभिभूत हूं। तो वही मोदी ने आगे कहा कि संडे को मंगोलिया को संबोधित करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। भारत और मंगोलिया के संबंध 60 साल पुराने हैं। लोकतंत्र के 25 साल होने पर मंगोलिया को बधाई। हमें अपनी नीति और सुशासन पर भरोसा है। दुनिया के सबसे तेज विकास करने वाले देशों में शामिल है। एक साल में हमारी आर्थिक विकास दर 7 फीसदी से कम पहुंची। एक साल में हमने कम समय में विकास तेजी से किया। साइबर हमलों के खिलाफ हमें मिलकर काम करना होगा।
वही दूसरी तरफ मोदी ने मंगोलिया की संसद में कहा कि भारत श्वेत क्रांति लाने में मदद कर सकता है। सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में हम मिलकर काम कर सकते हैं। बुद्ध दर्शन के सहारे हम आगे बढ़ सकते हैं। बौद्ध धर्म हमें दयालुता का सबक सिखाता है। मैंने मंगोलिया में अटल बिहारी फाउंडेशन सेंटर का शिलान्यास किया। मंगोलिया में खनिज संपदा के अपार भंडार हैं। मोदी ने कहा कि मंगोलिया की संसद में कमल देखकर मुझे खुशी हुई। मोदी ने मंगोलिया में संसद को अपना संबोधन संस्कृत मंत्र ' ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः/ सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुःखभाग्भवेत् ' से खत्म किया। दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंगोलिया एक अरब डॉलर से मदद करेगा। मोदी ने कहा कि एशिया के लोगों के पास अपार अवसर हैं।
हालाकि, मोदी ने कहा कि आर्थिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाएंगे। शानदार स्वागत के लिए मंगोलिया का शुक्रिया। प्रधानमंत्री ने मंगोलिया को एक अरब डॉलर की मदद का ऐलान किया और साथ ही मंगोलिया की साइबर सिक्योरिटी में भी मदद करने की बात कही। दोनों देशों के बीच इन 14 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी के मंगोलिया दौरे से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापार और रिश्तों को लेकर नई शुरुआत हो सकती है। दोनों देशों के बीच परिवहन, ऊर्जा को लेकर कई मामलों पर करार हुआ। याद रहे कि मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो मंगोलिया की यात्रा पर गए हैं. इसके साथ ही मंगोलिया की संसद को संबोधित करने वाले पहले विदेशी नेता बनने जा रहे हैं। मोदी ने स्टेट प्लेस में मंगोलियन पीएम से मुलाकात के दौरान विजिटर बुक में साइन किए।
विज्ञापन
पीएम ने ट्वीट पर मंगोलिया में हुए स्वागत समारोह की तारीफ की। मोदी रविवार को मंगोलिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रविवार को रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार देर रात मंगोलिया की धरती पर पहुंचने वाले पहले भारतीय पीएम बने। मंगोलिया के उलान बटोर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मोदी का स्वागत किया गया। मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिल ने मोदी का स्टेट प्लेस में स्वागत किया।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS