चेन्नई में सैलाब जारी, केंद्र ने बढ़ाया मदद का हाथ

X
By - haribhoomi.com |2 Dec 2015 6:30 PM
पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा कि चेन्नई में भारी बारिश ग्लोबल वार्मिंग का नतीजा है।
चेन्नई. चेन्नई में लगातार हो रही भरी बारिश से बिगड़े हालात के बाद केंद्र सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात मुख्यमंत्री जे. जयललिता से बात की और हर तरह से सहायता का वादा किया। प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों राजनाथ सिंह गृह, अरूण जेटली वित्त और एम. वेंकैया नायडू संसदीय मामले के साथ आज सुबह बैठक कर स्थिति का जायजा लिया।
बुधवार को वस्तुत: टापू में तब्दील हो गया और तमिलनाडु के कई तटीय इलाके जलमग्न हो गए हैं। पिछले सौ वर्षों में हुई अभूतपूर्व बारिश के कारण महानगर, इसके उपनगरीय इलाके और पड़ोसी जिले में पानी ने तबाही मचा रखी है जिससे महत्वपूर्ण सड़क और रेल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हवाई अड्डे बंद हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 49 सेंटीमीटर बारिश हुई है जबकि चेमबरमबक्कम में 47 सेंटीमीटर बारिश हुई है जहां जलाशय का करीब 25 हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आदयार नदी में छोड़ा गया है।
बारिश के कारण लोगों का घर-बार तबाह हो गया है। आदयार नदी के किनारे हाउसिंग बोर्ड के घरों में बाढ़ का पानी दूसरी मंजिल तक पहुंच गया है और नगर तथा उपनगरीय इलाके में राहत एवं बचाव की उम्मीद में लोग छतों पर डेरा डाले हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण महानगर और राज्य के दूसरे हिस्से में मरने वाले लोगों की संख्या 197 तक पहुंच गई है।
पीएम ने की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ चर्चा की। सरकार ने तमिलनाडु में बाढ़ की स्थिति को 100 वर्षो में सबसे खराब बताया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS