PHOTO: मनमोहन सिंह को पीएमओ ने दी विदाई, कई कर्मचारियों की आंखें हो गई नम

PHOTO: मनमोहन सिंह को पीएमओ ने दी विदाई, कई कर्मचारियों की आंखें हो गई नम
X
दस साल बाद पद छोड रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अपने कार्यालय के स्टाफ से ‘गुड बाय’ कहने के लिए मुलाकात की।

नई दिल्ली. दस साल बाद पद छोड रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अपने कार्यालय के स्टाफ से ‘गुड बाय’ कहने के लिए मुलाकात की। उन्होंने अपने स्टाफ का सहायता के लिए धन्यवाद किया। सूत्रों ने बताया कि सिंह अपने निजी स्टाफ के 110 सदस्यों से मिले। लगभग 400 अन्य संबंधित स्टाफ सदस्यों से भी उन्होंने मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि 81 वर्षीय सिंह ने अपने स्टाफ का आभार व्यक्त किया और स्टाफ ने भी तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।

विदाई समारोह के पलों को जाहिर करते पीएमओ के अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को एक पुष्प-गुच्छ भेंट किया गया और उनके सम्मान में सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर मनमोहन ने अपने स्टाफ से कहा कि 'आप सभी के सहयोग और सेवाओं के लिए मैं आपका आभारी हूं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।' अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर स्टाफ के कुछ सदस्यों जिनका डॉ. मनमोहन सिंह से सीधा वास्ता पड़ता था, उनकी आंखें भी नम हो गईं।
विदाई समारोह में मनमोहन सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, प्रमुख सचिव पुलक चटर्जी, प्रधानमंत्री के सलाहकार टीकेए नायर और उनके मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी भी मौजूद थे।
नीचे की स्‍लाइड्स में देखिए, पीएमओ में विदाई की तस्वीरें और वीडियो -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 7
  • 8

  • Next Story