शंकराचार्य ने फिर दिया विवादास्‍पद बयान, सांई को बताया वेश्‍या पुत्र

स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने कहा था कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है और यह हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है।

शंकराचार्य ने साईं पूजा का विरोध किया था और उन्‍हें हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक मानने से इनकार किया था। स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने कहा था कि अगर ऐसा होता तो साईं बाबा को मुसलमान भी मानते, लेकिन उन्‍हें केवल हिंदू ही मानते हैं। शंकराचार्य ने कहा था कि साईं बाबा न भगवान हैं और न ही गुरु और उनकी पूजा हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है। उन्‍होंने यह भी कहा था कि साईं के नाम पर कमाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story