शंकराचार्य ने फिर दिया विवादास्‍पद बयान, सांई को बताया वेश्‍या पुत्र

शंकराचार्य ने फिर दिया विवादास्‍पद बयान, सांई को बताया वेश्‍या पुत्र
X
स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने कहा था कि साईं बाबा की पूजा करना गलत है और यह हिंदू धर्म को बांटने की साजिश है।
सिवनी. साईं बाबा को लेकर दिए विवादास्‍पद बयान के बाद एक बार फिर से शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने साईं को वेश्‍या पुत्र बताया है। शंकराचार्य का कहना है कि इस बारे में इंटरनेट पर जानकारी मौजूद है। सरस्‍वती ने साईं भक्‍तों को भी आड़े हाथ लिया है और उन्‍हें संक्रामक बीमारी की तरह बताया है। इससे पहले वह साईं को मांसाहारी, लुटेरा आदि बता चुके हैं।
मध्‍य प्रदेश के सिवनी में शंकराचार्य ने पत्रकारों से कहा, 'इंटरनेट में यह बताया गया है कि पिंडारी बहरुद्दीन, जो अफगानिस्तान का रहने वाला था, वह अहमदनगर आया और एक वेश्या के यहां रहा। वहीं ये चांद मियां पैदा हुए, जो शिरडी का साईं बाबा है। इंटरनेट पर तो यही दिखा रहा है, आप खुद देख लीजिए।' साईं के खिलाफ विवादित बयान देने के अलावा शंकराचार्य ने उनके भक्‍तों पर भी निशाना साधा और उन्‍हें संक्रामक बीमारी की तरह बताया।
शंकराचार्य ने कहा, 'हिंदू तो हिंदू रहेगा, चाहे वो किसी का भी भक्त हो। आखिर वो दिखाएगा कि वह हिंदू है। हम लोग जो बात कह रहे हैं, वह दूसरी दृष्टि से कह रहे हैं। जब संक्रमण से आंखें लाल हो जाती हैं तो लोग सलाह देते हैं कि यह संक्रामक रोग है, दूर रहो। वैसे ही ये (साईं भक्‍त) संक्रामक रोग की तरह फैल रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को जरा-सी भी तकलीफ होती है, वह साईं बाबा की शरण में चला जाता है।'
स्‍वरूपानंद सरस्‍वती से जब पूछा गया कि वह अचानक से साईं पूजा का विरोध क्‍यों कर रहे हैं और कहीं इसके पीछे जलन तो वजह नहीं है तो उन्‍होंने कहा, साईं के भक्त हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठग रहे हैं, जो आपत्तिजनक है। हमें उनसे जलन तो नहीं, लेकिन आपत्ति है। आज जो साईं भक्‍त हैं, वे साईं को विराट रूप में दिखा रहे हैं। कहीं बांसुरी बजाते दिखा रहे हैं, कहीं शेषनाग के रूप में दिखा रहे हैं तो कहीं अवतार के रूप में दिखा रहे हैं। ऐसा करके हिंदू धर्म के अनुयायियों को ठगा जा रहा है।'
आगे की स्‍लाइड्स में जानिए क्‍या है सांई-शंकराचार्य विवाद
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story