पीएम मोदी-मनमोहन की विदेश यात्रा का नहीं मिलेगा ब्योरा: PMO

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं का सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत ब्योरा देने से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इनकार कर दिया है।
आरटीआई कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने पीएमओ से पीएम मोदी और मनमोहन सिंह की विदेश यात्राओं पर विभिन्न मदों में किए गए खर्च का ब्योरा मांगा था। लेकिन पीएमओ ने आरटीआई में पूछे गये सवालों को अस्पष्ट बताते हुये जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार पर टूटा बदमाशों का कहर, रॉड से की पिटाई, लूटे गहने
ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 16 जून को आरटीआई के जरिये पीएमओ से मोदी और सिंह की साल 2010 से अब तक की विदेश यात्राओं से जुड़े विभिन्न इंतजामों पर किये गये खर्च का ब्योरा मांगा था।
पीएमओ में अवर सचिव प्रवीण कुमार ने गुरुवार को भेजे जवाब में इस बाबत कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़े- दार्जिलिंग: गोरखालैंड के लिए जीजेएम की मांग हुई तेज, रेलवे स्टेशन फूंका
पीएमओ में अवर सचिव प्रवीण कुमार ने ठाकुर द्वारा मांगी गई जानकारी को अस्पष्ट और व्यापक बताते हुए इसे देने से इनकार कर दिया। हालांकि कुमार ने इस जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर पीएमओ में निदेशक सईद इकराम रिजवी के समक्ष अपील करने का विकल्प सुझाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS