भारत के साथ संबंध सुधारने की गुंजाइश तलाशने का इमरान को मौका देंगे : पेंटागन

भारत के साथ संबंध सुधारने की गुंजाइश तलाशने का इमरान को मौका देंगे : पेंटागन
X
पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के साथ रिश्तों में सुधार की संभावनाएं तलाशने के लिये वक्त दिया जाए।

पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन चाहता है कि पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के साथ रिश्तों में सुधार की संभावनाएं तलाशने के लिये वक्त दिया जाए।

एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिये अमेरिका के सहायक रक्षा मंत्री रैंडल जी श्राइवर ने यहां कार्नेजी एनडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस्लामाबाद में कई नयी सरकारें आईं और भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहती थीं लेकिन जल्द ही उनका हकीकत और तमाम तरह की दुश्वारियों से सामना हो गया।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी करने का बताया उद्देश्य

उन्होंने कहा हम पाकिस्तान की नयी सरकार के नये प्रधानमंत्री को समय देना चाहते हैं कि वह यह गुंजाइश तलाशें कि क्या भारत के साथ रिश्तों में सुधार का कोई मौका हो सकता है। वह भारत पाक और अमेरिका के त्रिपक्षीय रिश्तों से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

श्राइवर ने कहा, लेकिन उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान जो कहा और चुनाव के बाद क्या कहा इस संदर्भ में हम चाहते हैं कि उन्हें भारत के साथ संबंधों में सुधार की गुंजाइश तलाशने के लिये वक्त दिया जाए। इमरान खान को वक्त दिये जाने से जुड़े एक सवाल के सदंर्भ में उन्होंने कहा कि यह भारत-पाक रिश्तों के संदर्भ में है और इसमें पाकिस्तान को लेकर ट्रंप प्रशासन की नीति में किसी तरह के बदलाव या संकेत नहीं हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story