EC ने 3 जून से दिया EVM हैक करने का चैलेंज, सबको मिलेंगे 4 घंटे

चुनाव आयोग आज देश के सामने लाइव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का लाइव डेमो दिया। चुनाव आयोग की कोशिश है कि देश में चल रहे ईवीएम मशीन की कार्यशैली पर उठे सवालों को विराम दिया जा सके। इसके लिए आयोग ने एक विशेष कार्यक्रम चलाया है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को 3 जून से EVM हैक करने का चैलेंज दिया है। हर दल को 4 घंटे का समय दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कहा, “ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। इसे हैक किया जाना संभव नहीं है। अधिकारियों को भी ई नंबर की जानकारी नहीं होती।
ईवीएम बनाते वक्त भी छेड़छाड़ संभव नहीं है। हमारी मशीने इंटरनेट या किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होती। भिंड में ईवीएम की गड़बड़ी की खबर गलत थी। किसी भी पार्टी ने ईवीएम में गड़बड़ी के सबूत नहीं दिए।”
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, “आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से कहा था कि पारदर्शिता लाने के लिए भविष्य में होने वाले सभी चुनाव वीवीपैट के साथ कराएं जाएंगे।” बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा के नतीजे आने के बाद से ही कई राजनीतिक दल ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
#WATCH Press conference of Election Commission of India in Delhi https://t.co/xLN5cnH5zO
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
इस कार्यक्रम के दौरान आयोग लोगों को बता रहा है कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनें कैसे काम करती हैं।
चुनाव आयुक्त नसीम जैदी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान कही गई उनकी बातें-
अमेरिका में जो राज्य हैं, केवल 15 राज्य ऐसे हैं जहां पेपर ऑडिट ट्रेल का इस्तेमाल किया जाता है: मुख्य चुनाव आयुक्त
भारत के चुनाव आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम विदेशों में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम से कई गुना बेहतर साबित हुई हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त
एक भ्रान्ति है कि हम विदेशों से निर्मित मशीनों का इस्तेमाल करते हैं, हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमारी इलेक्ट्रॉनिक मशीनें दो भारतीय कंपनियां Bharat Electronics Ltd और Electronics Corporation of India बनाती हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त
ईवीएम मशीनों से अगर कोई छेड़छाड़ की कोशिश करता है, तो मशीनें अपने आप बंद हो जाती हैं, इन मशीनों में टैम्परिंग डिटेक्टर लगा हुआ है: नसीम जैदी
चुनाव आयोग की ईवीएम से बाहरी तौर पर छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है, इसके पार्ट्स से छेड़छाड़ संभव नहीं है: मुख्य चुनाव आयुक्त
EVM पूर्णत: स्वतंत्र तौर पर काम करती हैं, ये इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं किया जाता है इसलिए हैकिंग का कोई चांस नहीं है। फ्रीक्वेंसी रिसीवर भी नहीं होता है इसलिए किसी भी कोड से छेड़छाड़ करने की बात भी गलत है: मुख्य चुनाव आयुक्त
EVM के बारे में यह भ्रान्ति फैलाई जा रही है कि इसे हैक किया जा सकता है, यह पूरी तरह गलत है: मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव आयोग स्थानीय निकाय के चुनावों के लिए जिम्मेदार नहीं है, ये चुनाव राज्य चुनाव आयोग या अन्य संवैधानिक निकाय द्वारा कराए जाते हैं, महाराष्ट्र में एक मतदाता को शून्य मत मिलने पर महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयोग ने जांच की तो पता चला कि उसे काफी मत मिले थे, यह एक भ्रान्ति फैलाई गई थी: मुख्य चुनाव आयुक्त
भारत पहला देश होगा जहां 100 फीसदी पेपर ऑडिट ट्रेल इस्तेमाल किया जाएगा: मुख्य चुनाव आय़ुक्त
आयोग को राजनीतिक पार्टियों से सुझाव मिला कि वीवीपैट की स्लिप की गिनती करनी चाहिए, चुनाव आयोग इस सुझाव पर अमल पर विचार करेगा: मुख्य चुनाव आयुक्त
EVM के साथ वीवीपैट लगाने से वोटरों का विश्वास और मजबूत होगा, उसके बाद सारी शंकाएं समाप्त हो जानी चाहिए: मुख्य चुनाव आयुक्त
आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से कहा था कि भविष्य में होने वाले सभी चुनाव वीवीपैट के साथ कराएं जाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त
कुछ राजनीतिक पार्टियों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन उनके साथ प्रामाणिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराए गए हैं: नसीम जैदी (मुख्य चुनाव आयुक्त)
हाल ही में 5 राज्यों में चुनाव होने के बाद कुछ शंकाएं सामने आई हैं, चुनाव आयोग को कुछ सुझाव भी मिले हैं: नसीम जैदी (मुख्य चुनाव आयुक्त)
पिछले 67 सालों में चुनाव आयोग ने सफलतापूर्वक चुनाव कराए हैं: नसीम जैदी (मुख्य चुनाव आयुक्त)
आयोग इस कार्यक्रम में ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर विपक्षी पार्टियों की चिंताओं को दूर करने के लिए ईवीएम को हैक करने की चुनौती के समाधान के लिए 3 जून का समय रखा है।
ईवीएम का मामला तब और गर्म हो गया था, जब आम आदमी पार्टी के नेता सौरव भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में एक ईवीएम मशीन को हैक करके दिखाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS