Today's Breaking News 25 May 2025: अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, PM मोदी गुजरात को देंगे 82,950 करोड़ की सौगात, रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

Today's Breaking News 25 May 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' प्रोग्राम का 122वां एपिसोड रविवार (25 मई) प्रसारित होगा। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला छठवां डेलिगेशन 25 मई को यूरोप के 6 देशों की यात्रा पर रवाना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। देश में कोरोना के नए वैरिएंट से 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गई है। शनिवार को 23 नए कोरोना केस सामने आए। केरल, कर्नाटक सहित देश के 21 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट है। इसी तरह देश-दुनिया की रविवार (25 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 25 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 25 May 2025 8:31 PM
अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या
पंजाब के अमृतसर में अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने रविवार दोपहर उन्हें गोली मारी है। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- 25 May 2025 8:28 PM
सीडीएस अनिल चौहान ने सेना कमांडर और सीनियर स्टाफ से की बात
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने रविवार (25 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना की उत्तरी कमान और हरियाणा के चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में पश्चिमी कमान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना कमांडरों, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार और वरिष्ठ स्टाफ अधिकारियों से चर्चा की। ऑपरेशन सिंदूर की योजना और निष्पादन में इनकी अहम भूमिका रही। सीडीएस ने उत्तरी और पश्चिमी थिएटरों में रणनीतिक समीक्षा और परिचालन मूल्यांकन भी किया।
- 25 May 2025 6:41 PM
पीएम मोदी कल गुजरात जाएंगे, 82,950 करोड़ की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी यहां 82,950 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
- 25 May 2025 5:21 PM
गंगा नदी में अस्थि सिवर्जन के दौरान पिता पुत्र समेत 3 लोग डूबे
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अस्थि विसर्जन के दौरान पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के 5 लोग गंगा नदी में डूब गए। डलमऊ घाट पर रविवार (25 मई) सुबह हुए इस हादसे से हर कोई गमगीन है। मृतक अमेठी जिले के पालपुर निवासी हैं। जगदीशपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, पालपुर के नौ लोगों का समूह रविवार सुबह अस्थि विसर्जन के लिए गंगा नदी के डलमऊ घाट पहुंचा था।
- 25 May 2025 3:25 PM
लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला
लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाल दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है। लालू ने पोस्ट में लिखा- 'निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं । अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।' उन्होंने ये भी लिखा- 'अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।'
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025बता दें कि तेज प्रताप ने कल यानि शनिवार को ही अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। तेजप्रताप यादव ने अपनी अनुष्का यादव नाम की गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी और खुलासा किया था कि वो 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। ...पढ़िए पूरी खबर
- 25 May 2025 2:41 PM
रूस ने यूक्रेन पर 298 ड्रोन और 69 मिसाइलें दागीं
रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों से हमला किया। यूक्रेनी एयरफोर्स ने दावा किया है कि वह 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराने में सफल रहे। इस हमले में तीन बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यूक्रेन की एयरफोर्स के मुताबिक, 3 साल में यह रूस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से रूस पर एक्शन लेने की मांग की। - 25 May 2025 11:52 AM
विराट-अनुष्का ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। दोनों ने सुबह 7 बजे रामलला के दर्शन किए। वे करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में रहे। इस दौरान राम दरबार और पूरे मंदिर को देखा। पुजारियों से राम मंदिर की मूर्तियों और नक्काशी के बारे में जानकारी ली। रामलला के दर्शन करने के बाद विराट और अनुष्का हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां 20 मिनट तक दर्शन-पूजन किया। इसके बाद दोनों लखनऊ रवाना हो गए। - 25 May 2025 10:40 AM
भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा और NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM के बैठक के लिए अशोक होटल पहुंच चुके हैं। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना, सुशासन मोदी सरकार के तीसरे टर्म का एक साल पूरा होने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में 20 CM और 18 डिप्टी CM शामिल हो रहे हैं।#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi reaches for the NDA Chief Ministers and Deputy Chief Ministers meeting pic.twitter.com/NC7qdPe4dr
— ANI (@ANI) May 25, 2025 - 25 May 2025 9:55 AM
4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख आ गई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, गुजरात की कडी, विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और वेस्ट बंगाल की कालीगंज विधानसभा पर 19 जून को उपचुनाव होगा। 23 जून को रिजल्ट आएगा। - 25 May 2025 8:01 AM
अमित शाह आज से महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे
गृह मंत्री अमित शाह रविवार से महाराष्ट्र का तीन दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। शाह रविवार रात नागपुर पहुंचेंगे। 26 मई को जामठा में नागपुर कैंसर संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और चिंचोली गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विश्वविद्यालय के उप-केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद, वे नांदेड़ जाएंगे, जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रात में वे मुंबई रवाना होंगे।
