SC YouTube Channel Hacked: सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक, अमेरिकी कंपनी के क्रिप्टो से जुड़े वीडियो हुए पोस्ट

Supreme Court
X
Supreme Court
SC YouTube Channel Hacked: हैकर्स ने शीर्ष अदालत के यूट्यूब चैनल पर XRP नामक क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो पोस्ट किए, जिसे अमेरिकी कंपनी Ripple Labs ने विकसित किया है।

SC YouTube Channel Hacked: भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) का आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुक्रवार (20 सितंबर) को हैक हो गया, जिसमें यूजर्स को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की जगह क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा अनधिकृत कंटेंट दिखाई गई। इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक माना जा रहा है। आज ही सुप्रीम कोर्ट में कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर क्रिप्टो से जुड़ा कंटेंट
आमतौर पर शीर्ष अदालत का यह चैनल संविधान पीठ के महत्वपूर्ण मामलों और अन्य सार्वजनिक हित के मुद्दों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होता है। हैकर्स ने इस पर XRP नामक क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े वीडियो पोस्ट किए, जिसे अमेरिकी कंपनी Ripple Labs ने विकसित किया है।

दर्शकों को अदालत की सुनवाई की रिकॉर्डिंग के स्थान पर एक लाइव वीडियो मिला, जिसका शीर्षक था: ‘Brad Garlinghouse: Ripple Responds To The SEC’s $2 Billion Fine! XRP PRICE PREDICTION।’ इससे पहले के सभी वीडियो प्राइवेट कर दिए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट में आज होने है कई अहम मामलों की सुनवाई

  • इसी दिन सुप्रीम कोर्ट कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होनी है, जिनमें एक जनहित याचिका (PIL) भी शामिल थी, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए समय सीमा तय करने की मांग की गई है।
  • इसके साथ ही कोर्ट कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़े मामलों में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
  • पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के इसी आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर से संबंधित स्वत: संज्ञान मामले की भी लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story