Railway Reservation Rule: 1 नवंबर से बदल गया ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का नियम; सफर से पहले जान लें नए रूल

Railway Reservation Rule
X
Railway Reservation Rule
Railway Reservation Rule: नए महीने के शुरुआत के साथ ही नियम भी बदल गए हैं। 1 नवंबर से ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव हुआ है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये बदलाव किया है।

Railway Reservation Rule: नए महीने के शुरुआत के साथ ही नियम भी बदल गए हैं। 1 नवंबर से ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमों में भी बदलाव हो गया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये बदलाव किया है। आज से आप चाहे ऑनलाइन टिकट बुक करें या प्लेटफॉर्म पर जाकर विंडो से टिकट बुकिंग करें आपको नए नियम के तहत ही टिकटों की बुकिंग मिलेगी।

बदल गया ट्रेन टिकट बुकिंग का नियम
1 नवंबर 2024 से रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग का नियम बदल दिया गया है। अब आप 120 दिन नहीं बल्कि 60 दिन पहले टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे। रेलवे ने टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू करने के नियम को खत्म कर अब सिर्फ 60 दिन कर दिया है। रेलवे के मुताबिक एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक हुए टिकटों या यात्रियों के सफर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

और भी पढ़ें:- Indian Railways: क्या है कवच सुरक्षा और यह कैसे काम करती है? जानिए

टिकट कैंसिलेशन नियम में बदलाव?
साल 2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया था। नए नियम से आईआरसीटीसी की कैंसिलेशन से कमाई कम होगी। हालांकि विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस टिकट बुकिंग की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं टिकट कैंसिलेशन के नियम भी पहले ही तरह ही है।

नए नियम का किसको मिलेगा फायदा
एडवांस टिकट बुकिंग की समयसीमा 120 से घटाकर 60 दिन किए जाने का फायदा रेल यात्रियों को मिलेगा। लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। वहीं टिकट कैंसिलेशन की संख्या में भी कमी आएगी। 120 दिन पहले टिकट बुक होने से वेटिंग विंडो लंबा हो जाता था। वहीं लोग 120 दिन पहले से बुकिंग टिकट पर सफर नहीं कर पाने के चलते आखिरी में टिकट कैंसिल करवा लेते थे।

और भी पढ़ें:- इंडियन रेलवे की नई सौगात: यात्री और माल ढुलाई का होगा कॉम्बो; जानें कैसी होगी ये स्पेशल ट्रेन

रेलवे के मुताबिक, 120 दिन पहले बुकिंग विंडो खुलने पर केवल 11 फीसदी लोग ही टिकटों की बुकिंग करते थे। सबसे ज्यादा संख्या 45 दिन पहले टिकट बुक करने वालों की है. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से आप टिकट बुक कर सकते हैं. सिर्फ IRCTC से हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story