Logo
Rahul Gandhi Net Worth: राहुल गांधी ने बुधवार 3 अप्रैल को केरल के वायनाड से नामांकन पर्चा दाखिल किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस सांसद की सालाना कमाई एक करोड़ से ज्यादा है। जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी।

Rahul Gandhi Net Worth:पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपने वित्तीय विवरण भी चुनाव आयोग के सामने पेश किया है। राहुल गांधी के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस नेता की सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से अधिक है। आईए जानते हैं कितने अमीर है राहुल गांधी। 

बीते चार वित्तीय वर्ष में कितनी हुई कमाई
राहुल गांधी बीते कई सालों से सालाना एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की कमाई 1,02,78,680 रुपये थी। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 में उन्होंने1,31,04,970 करोड़ रुपए, वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 1,29,31,110 करोड़, वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 1,21,54,470 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 1,20,37,700 करोड़ रुपए की कमाई की। 

कई कंपनियों के शेयर होल्डर 
राहुल गांधी के फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में विभिन्न कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं। कांग्रेस नेता के पास 100 रुपए प्रति शेयर कीमत वाले यंग इंडियन के 1900 शेयर  है। राहुल गांधी दूसरी कंपनियों के 4,33,60,519 रुपये के शेयर होल्डर भी हैं। कांग्रेस नेता के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियों में में 3,81,33,572 रुपए के म्यूचुअल फंड, 15,21,740 रुपए के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और डाकघर योजनाओं में कुल 61,52,426 रुपए का इन्वेस्टमेंट शामिल है। इसके अलावा राहुल गांधी के बैंक अकाउंट में 24 लाख रुपए और नकद सिर्फ 55 हजार रुपए हैं।

11 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्तियां
वायनाड के सांसद के पास 11 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अचल संपत्तियां हैं, जिसमें दिल्ली के महरौली में दो कृषि भूमि शामिल है, इसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी का भी मालिकाना हक है।  2.346 और 1.432 एकड़ की इन दोनों जमीनों की कीमत करीब 2,10,13,598 रुपए है। हालांकि, राहुल गांधी के पास अपना व्यक्तिगत घर नहीं है, लेकिन उनके पास गुरुग्राम की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स का मालिकाना हक है, जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक है।

वायनाड में क्या हैं चुनौतियां
वायनाड से राहुल गांधी ने नामांकन तो दाखिल कर दिया है लेकिन वहां भी उन्हें कई चुनावी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने पार्टी महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टियों के अनुभवी नेता हैं और उनसे राहुल गांधी की उम्मीदवारी को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है।

पिछले लोकसभा चुनाव में मिले कितने वोट
पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड में 51.95% वोटों के साथ जीत हासिल की थी. हालांकि, मतदाताओं की संख्या में अनुमानित वृद्धि के साथ, आगामी चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। पिछले चुनाव में, राहुल गांधी को 706,367 वोट मिले थे, जबकि सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को 274,597 वोट मिले थे।

5379487