Pune Rape Case: स्वारगेट बलात्कार मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी दत्तात्रेय गाडे अरेस्ट

pune rape case
X
Pune Rape Case: शिवशाही बलात्कार मामले में पुलिस को मिली कामयाबी,
Pune Rape Case: पुलिस ने पुणे के शिरुर तहसील के एक गांव से स्वारगेट बस डिपो पर बलात्कार की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह एक फॉर्महॉउस में छिपा था।

Pune Rape Case: पुलिस ने पुणे के शिरुर तहसील के एक गांव से स्वारगेट बस डिपो पर बलात्कार की घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह एक फॉर्महॉउस में छिपा था। गांव वालों ने उसे बाहर निकलते देखा और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को सरकारी स्वारगेट डिपो में इस वारदात को अंजाम दिया था। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम था।

पीड़िता एक कामकाजी महिला है। वह अपने घर फलटन लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी ने उसके पास आकर झूठा दावा किया था कि वह जिस बस का इंतजार कर रही है, वो कहीं और खड़ी है। फिर उसे डिपो में खड़ी MSRTC शिवशाही बस में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। गुरुवार को पुणे पुलिस ने शिरूर तहसील में ड्रोन और डॉग स्क्वाड लगाई थी ताकि गाडे को पकड़ा जा सके। गाडे को पकड़ने के लिए कम से कम 13 पुलिस टीमें बनाई गई थीं। वह पुणे के गुनट गांव का रहने वाला है।

गाडे के खिलाफ दर्ज हैं छह से ज्यादा मामले
गाडे के खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर जिलों में चोरी, लूट और चेन-स्नैचिंग के छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर था। पुणे शहर और पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुनट गांव में तलाशी शुरू की, जिसमें गन्ने के खेतों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार, गाडे उस खेत में नहीं मिला, जहां पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि, पुलिस की तत्परता और लोगों के सहयोग से आखिरकार उसे धर दबोचा गया।

गाडे करना चाहता था आत्मसमर्पण
दत्तात्रय गाडे गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे अपने रिश्तेदार महेश के घर गया। वहां उसने रिश्तेदारों से एक बोतल पानी मांगा और कहा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। उसने आत्मसमर्पण करने की इच्छा भी जताई। इसी बीच, रिश्तेदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

गाडे को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद
जब तक पुलिस पहुंचती, गाडे वहां से जा चुका था। पुलिस ने महेश के घर के आसपास के इलाके में तलाशी शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली। गाडे ने जो शर्ट पहनी थी, उसे कुत्तों से सूंघवाया गया और खोज अभियान शुरू किया गया। इसके आधार पर डॉग स्क्वॉड ने पुलिस को वह रास्ता दिखाया, जिससे गाडे गुजरा था। लेकिन गाडे उस रास्ते से वापस नहीं लौटा।

गाडे को गांववालों ने पकड़वाया
बाद में पता चला कि वह अपने रिश्तेदार के घर के पास ही एक छोटे कैनल में सो रहा था। ग्रामीणों ने गाडे को महेश के घर के आसपास देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडे को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी स्वारगेट पुलिस स्टेशन की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रात करीब 1:25 बजे की। इसके बाद, गाडे को तुरंत पूछताछ के लिए पुणे के लश्कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

गाडे ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुणे का स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के सबसे बड़े बस डिपो में से एक है। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी गाडे ने उससे बात की और उसे 'दीदी' कहकर बुलाया। उसने कहा कि सतारा की बस दूसरी जगह खड़ी है। पुलिस ने बताया कि वह उसे एक खाली शिव शाही एसी बस में ले गया जो वहां खड़ी थी। इसी बस में युवती को चढ़ाया चढ़ा और बलात्कार किया। आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे (37) दो दिन से भाग रहा था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि सरकार आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग करेगी।

घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी-एससीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुणे के स्वर्गेट बस डिपो पर बलात्कार की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बलात्कार के आरोपियों को मृत्युदंड और महिलाओं की सुरक्षा की मांग की।

परिवहन मंत्री ने दिए विभागीय जांच के आदेश
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने 25 फरवरी की घटना के बाद पुणे के स्वर्गेट बस डिपो के सहायक परिवहन अधीक्षक और बस डिपो प्रबंधक के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है, जिसमें 26 वर्षीय महिला के साथ खड़ी बस के अंदर कथित रूप से बलात्कार किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story