संसद सत्र: विपक्ष ने राज्यसभा चेयरमैन के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव; दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Lok Sabha and Rajya Sabha Waqf Amendment Bill passed, Now it will become law after the President approval
X
लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ बिल पास: अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बन जाएगा कानून
संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन भी अडाणी का मुद्दा गर्माया रहा। प्रियंका गांधी 'मोदी-अडाणी एक हैं' लिखा बैग लेकर पहुंची।कांग्रेस नेताओं के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित। जानें अपडेट।

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन मंगलवार (10 दिसंबर) को एक बार फिर सदन में अडाणी का मुद्दा गर्म रहा। संसद परिसर में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेता 'मोदी-अडाणी एक हैं' लिखा बैग लेकर पहुंचे। बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। सुबह 11 बजे जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेसी नेता अडाणी मुद्दे पर हंगामा करने लगे। लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर से शुरू हुई। हालांकि, इसके बाद एक बार फिर से कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार(11 दिसंबर), 11 बजे तक के लिए दोबारा स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा सभापति के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें पक्षपाती कहा। उन्होंने कहा, "1977 से अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पक्षपाती सभापति नहीं देखा।" विपक्ष ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 67(b) के तहत सभापति को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव के पर 60 विपक्षी सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि, सोनिया गांधी के साइन इस प्रस्ताव पर नहीं है। बता दें कि विपक्ष सोमवार से ही सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में था।

राज्यसभा में हुआ जोरदार हंगामा
उधर, राज्यसभा में भी कांग्रेस सांसदों ने हंगाम किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष पर सदन बाधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष कामकाज में बाधा डाल रहा है।" राज्यसभा में जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस जॉर्ज सोरोस लिंक का मुद्दा उठाया। इस पर विपक्ष के डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया। सत्त पक्ष की ओरउसे लगाए गए आरोपों का खंडन किया।

विपक्ष कर रहा सदन बाधित करने की कोशिश
बता दें कि सोमवार(9 दिसंबर) को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस नेताओं पर जॉर्ज सोरेस से संबंधों के आरोप और चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला। राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति पर पक्षपात के आरोप लगाए।

जेपी नड्डा ने सदन में उठाया जॉर्ज सोराेस का मुद्दा
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने ओसीसीआरपी का मुद्दा उठाया। नड्डा ने कहा कि यह अमेरिकी संस्था दुनिया के कई देशों को अस्थिर करने में लगी है। जिन मुद्दों काे इस संस्था की ओर से उठाया गया, वहीं मुद्दे कांग्रेस की ओर से सदन में उठाए गए। विपक्षी नेताओं ने उन मुद्दों को उठाकर यह साबित कर दिया है कि वे इसका टूल गन रहे हैं। नड्डा ने कहा कि फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ एशिया पैसिफिक की को-चेयरमैन राज्यसभा की ही एक सदस्या हैं। कांग्रेस नेता का एक ऐसी संस्थान से जुड़ा होना राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरनाक है जो जम्मू-कश्मीर को एक अलग स्टेट के तौर पर देखता है। आखिर जाॅर्ज सोरोस और कांग्रेस में क्या लिंक है।

प्रमोद तिवारी ने किया नड्डा के आरोपों का खंडन
जेपी नड्डा के आरोपों का विपक्ष के डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने खंडन किया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह हंगामे के बावजूद नेता सदन को सुना गया, ठीक उसी प्रकार हमें भी अपनी बातों को रखने का मौका दिया जाए। तिवारी ने कहा कि नेता सदन की ओर से जो कुछ भी कहा गया है वह सतह, आधारहीन और गलत है। मैं इन आरोपों का खंडन करता हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है, जबकि मैं जो भी कह रहा हूं उसका आधार है। एक काेर्ट में इस पर मामला चल रहा है। अडाणी ने सरकारी अफसरों को 23 हजार करोड़ से ज्यादा की रिश्वत खिलाई है। इस पर चर्चा होनी चाहिए, ऐसे में इनको भी अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा।

संसद परिसर में प्रियंका गांधी का प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद परिसर में अनोखा प्रदर्शन किया। वह "मोदी-अडाणी भाई-भाई" लिखे नारे वाले बैग के साथ पहुंचीं। कांग्रेस सांसदों ने अडाणी मामले को लेकर संसद में चर्चा की मांग की। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार हर बार बहस से बचती है और विपक्ष की मांगों को अनसुना करती है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारा जाे भी प्रदर्शन हो रहा है, वह सदन के बाहर ही हो रहा है। सरकार खुद नहीं चाहती कि सदन की कार्यवाही चले।

सदन में कांग्रेस सांसदों की बैठक
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद परिसर में पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की। राहुल गांधी ने बैठक में सदन के भीतर कांग्रेस की स्थिति पर चर्चा की। बैठक में राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढें: संसद में मिली नोटों की गड्डी: सभापति बोले- कांग्रेस MP सिंघवी की सीट से मिले पैसे, खड़गे ने जताई आपत्ति; BJP बोली- जांच हो

आज पेश किए जाने हैं कई अहम विधेयक
10 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र में कई अहम विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। इनमें वक्फ संशोधन विधेयक 2024, मर्चेंट शिपिंग विधेयक, भारतीय बंदरगाह विधेयक, और तटीय नौवहन विधेयक शामिल हैं। वक्फ संशोधन विधेयक पहले ही संसद की संयुक्त समिति को भेजा गया था,और अब इसे अंतिम रिपोर्ट के बाद विचार और पारित करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही, रेलवे संशोधन विधेयक और गोवा में अनुसूचित जनजातियों के लिए विधानसभा सीटों के पुनर्निर्धारण का विधेयक भी एजेंडा में हैं।

ये भी पढें: कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान: किसानों के दिल्ली मार्च के बीच शिवराज बोले- सभी फसलें MSP पर खरीदी जाएंगी

आप सांसद ने राज्यसभा में चर्चा के लिए दिया नोटिस
आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत "कामकाज निलंबन" का नोटिस दिया। इस नोटिस में दिल्ली में बढ़ते अपराध, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ हिंसा, और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की मांग की गई। उनके साथ AAP के दूसरे सांसद, जैसे राघव चड्ढा और संदीप पाठक, ने इस मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया​

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story