Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर भावुक हुए CM योगी, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

CM Yogi emotional on Mahakumbh Stampede
X
महाकुंभ भगदड़ को याद कर भावुक हुए सीएम योगी।
Mahakumbh Stampede: सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 90 से ज्यादा घायल हो गए।

Mahakumbh Stampede: बुधवार (29 जनवरी) को महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हुए। घटना की जानकारी देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों को 25 -25 लाख रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की।

सीएम योगी ने बताया कैसे हुआ हादसा
मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कहा, "मौनी अमावस्या पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए। 36 लोगों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। यह घटना भीड़ द्वारा अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ने के कारण हुई।''

मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच
सीएम योगी ने ये भी कहा, "सरकार ने निर्णय लिया है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी। इसके लिए हमने जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया है। हम पूरे दिन मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम, मुख्य सचिव कंट्रोल रूम और डीजीपी कंट्रोल रूम से पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं। दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा और प्रशासन से घटनाओं को लेकर लगातार संवाद होता रहा। सुबह से ही हमें प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रेल मंत्री, राज्यपाल और अन्य लोगों से आवश्यक दिशा-निर्देश मिल रहे हैं।"

मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का भी फैसला लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story