लॉरेंस बिश्नोई का जेल से फिरौती मांगने का वीडियो: कुणाल छाबड़ा से कहा- 'तूने मेरे 10 लड़के पकड़वाए, तेरा टिकट कट गया है'

Gangster Lawrence Bishnoi
X
Gangster Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई का जेल से रंगदारी मानने का वीडियो सामने आया है। पहली बार लॉरेंस बिश्नोई जेल से वीडियो कॉल पर कुणाल छाबड़ा से करोड़ों की रंगदारी मांगता नजर आ रहा है।

Lawrence Bishnoi video call: लॉरेंस बिश्नोई का जेल से रंगदारी मानने का वीडियो सामने आया है। पहली बार लॉरेंस बिश्नोई जेल से वीडियो कॉल पर करोड़ों की रंगदारी मांगता नजर आ रहा है। दिल्ली के रहने वाले और कथित तौर पर अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा से लाॅरेंस बिश्नोई ने पैसों की डिमांड की है। बता दें कि कुणाल छाबड़ा के खिलाफ अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) भी जांच कर रही है। कुणाल छाबड़ा अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में फंसा हुआ है।

लॉरेंस बिश्नोई ने मांगी करोड़ों की रंगदारी
मई 2023 में जेल से वीडियो कॉल पर लॉरेंस बिश्नोई ने अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणा छाबड़ा से करोड़ों की रंगदारी मांगी। छाबड़ा को पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कुणाल छाबड़ा ने 14 जून 2023 को बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। यह वीडियो कॉल दिल्ली में हुए नदिश शाह हत्याकांड से भी जुड़ा बताया जा रहा है।

ये भी पढें: लॉरेंस बिश्नोई ने सट्टा बाजार में रखा कदम: मार्केट में आया सट्टा ऐप, विदेश में बैठे गैंगस्टर्स कर रहे हैं प्रमोट

पहली बार वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो कॉल
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल छाबड़ा और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की बातचीत में रंगदारी की डिमांड साफ सुनी जा सकती है। वीडियो कॉल में बिश्नोई कहता है, "भाई, क्या तुम चमत्कार देखना चाहते हो?" कुणाल जवाब देता है, "नहीं, मैंने तुम्हें पहचान लिया है, चमत्कार हो चुका है।" इसके बाद लॉरेंस कुणाल से पैसों की डिमांड करता है। लॉरेंस बिश्नोई को वीडियो में पैसे देने के बदले प्रोटेक्शन देने की बात कहता सुना जा सकता है।

ये भी पढें: AP Dhillon: घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद एपी ढिल्लों ने दिया पहला बयान, सिंगर ने कही बड़ी बात

कुणाल छाबड़ा के खिलाफ एफबीआई कर रही जांच
एफबीआई (American investigation agency FBI) और दिल्ली पुलिस कुणाल छाबड़ा की धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच कर रही हैं। एफबीआई ने छाबड़ा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि वह अमेरिकी नागरिकों को अपने अवैध कॉल सेंटर से ठग रहा है। दिल्ली पुलिस की आईएफएस यूनिट ने कई छापे मारे और 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 5 शॉर्प शूटर काबू: फर्रुखनगर में इंटरनेट प्रोवाइडर बनकर बैठा था गुर्गा, हत्या की बना रहे थे योजना

जानें, लॉरेंस ने कुणाल छाबड़ा को क्यों धमकाया
कुणाल छाबड़ा से हुई दूसरी बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई ने यह दावा किया कि उसके 10 लड़कों की गिरफ्तारी के लिए छाबड़ा जिम्मेदार है। इस पर कुणाल ने कहा कि उसने किसी पुलिस वाले को रिश्वत नहीं दी। बल्कि एक पुलिस वाले ने ही मुझे कॉल कर पूछा था कि मैंने अब तक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई। बिश्नोई इसके बाद कुणाल छाबड़ा को धमकाते हुए कहता कि "अब तेरा टिकट कट गया है।"

अवैध संपत्तियों का मालिक है कुणाल छाबड़ा
जांच में सामने आया है कि कुनाल छाबड़ा ने अमेरिका में नागरिकों को ठगकर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी कई संपत्तियों और खातों की जानकारी ईडी (Enforcement Directorate) को दी है। छाबड़ा के खिलाफ दो मामलों में गैर-जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं। ईडी (ED) ने कुनाल छाबड़ा की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। स्पेशल सेल की जांच में यह खुलासा हुआ है कि छाबड़ा ने ग्रेटर कैलाश हत्याकांड से जुड़े कई राज बताए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छाबड़ा के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story