Gujarat Bus Accident: कच्छ में बस और ट्रक की भीषण टक्कर; 7 यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Gujarat bus accident
X
Gujarat bus accident
गुजरात के कच्छ में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

Gujarat bus accident: गुजरात के कच्छ में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) को बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे में 30 से अधिक घायल भी हुए हैं।

2 फरवरी: खाई में गिरी थी बस, सात की मौत
गुजरात के डांग में 2 फरवरी को भीषण हादसा हुआ था। त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र) से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर द्वारका (गुजरात) जा रही बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी थाी। एक्सीडेंट में MP के 5 लोगों सहित 7 की मौत हुई थी। 17 गंभीर घायल हुए थे। सापुतारा हिल स्टेशन के पास ड्राइवर के नियंत्रण होने से एक्सीडेंट हुआ था। मरने वाले गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के रहने वाले वाले थे।

इसे भी पढ़ें: वाराणसी में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी सहित 6 की मौत

बिहार और यूपी में 16 की मौत
बिहार और यूपी में भीषण हादसा हुआ है। तीन हादसों में 16 लोगों की मौत हुई है। बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रही कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी में प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। गाजीपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story