Fengal Cyclone Landfall: फेंगल चक्रवात आज शनिवार, (30 नवंबर) की रात पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों से टकराएगा।तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। चेन्नई एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते उड़ानों का संचालन ठप हो गया। एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि अबू धाबी से चेन्नई आ रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया।
महाबलीपुरम के पास होगा लैंडफॉल
चक्रवात महाबलीपुरम के पास होगा। मौसम विभाग (IMD) ने 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। साइक्लोन लैंडफैल (Cyclone landfall) के पहले तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश शुरू हो गई है। सरकार ने तीन दिन के लिए पूरे राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने शनिवार को राहत शिविरों में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) November 30, 2024
Flights to and from Chennai are getting affected due to inclement weather and heavy rains.
Please check your flight status before heading to the airport by clicking here:https://t.co/pm9cqcwfTc
चेन्नई में रद्द हुई उड़ानें, एयरपोर्ट बंद
तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। चेन्नई एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते उड़ानों का संचालन ठप हो गया। एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति की जांच करें। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि अबू धाबी से चेन्नई आ रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के कारण बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया।
#UPDATE | Passengers be informed that flights to and from the following destinations have been cancelled. We recommend passengers check with their respective airlines for real-time updates.#ChennaiAirport #TravelAdvisory #PassengerAdvisory #ChennaiRains #CycloneFengal #Chennai… pic.twitter.com/UyIUWDI7XT
— Chennai (MAA) Airport (@aaichnairport) November 30, 2024
कहां होगा चक्रवात का सबसे ज्यादा असर
चक्रवात का असर बीते दो दिनों से नजर आने लगा है। तटीय इलाकों में 28 नवंबर से ही बारिश हो रही हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान का असर पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है। इसलिए इन जगहों पर राहत और बचाव पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फेंगल चक्रवात का असर आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी हो सकता है। इन राज्यों ने भी अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
Watch: Flight operations at Chennai Airport have been suspended until 7 PM, leaving passengers stranded. Airport authorities have yet to provide further details regarding the reason for the suspension pic.twitter.com/9vJ0tB5WpY
— IANS (@ians_india) November 30, 2024
चक्रवात ने किसानों की कमर तोड़ी
तमिलनाडु में फेंगल चक्रवात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। (Cyclone Damage to Agriculture in Tamil Nadu) कामेश्वरम, विरुंधमावडी और वल्लपल्लम जैसे इलाके भी चक्रवात की चपेट में आ गए हैं। राज्य के भीतरी हिस्सों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। चेन्नई और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। धान की फसल का नुकसान किसानों के लिए एक बड़ा संकट बन गया है।
VIDEO | Cyclone Fengal: Motorists face problems due to waterlogging caused by heavy rainfall in parts of Tamil Nadu. Visuals from Kathiparai, Chennai.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/4kzxVjRMJz
पूर्वी नौसेना कमान की टीम हुई एक्टिव
तूफान से निपटने के लिए पूर्वी नौसेना कमान ने डिजास्टर रिस्पॉन्स सिस्टम एक्टिव कर दिया है। तटीय इलाकों में फ्लड रिस्पॉन्स टीमें तैनात की गई हैं। तमिलनाडु सरकार ने राहत के लिए 2000 शिविर तैयार किए हैं। नागपट्टिनम और तिरुवरुर के राहत केंद्रों में 471 लोगों को पहुंचाया गया है। रिलीफ मैनेजमैंट के लिए तमिलनाडु सरकार ने दो टोल-फ्री नंबर 112 और 1077 जारी किया है। इसके साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर 9488981070 भी जारी किया गया है। बोट, मोटर पंप, जनरेटर जैसी जरूरी मशीनों को आपदा से निपटने के लिए तैयार रखा गया है।
ये भी पढें: फेंगल चक्रवात: चेन्नई से पुडुचेरी तक बारिश का अलर्ट, तेज हवा की चेतावनी; स्कूल-कॉलेज बंद
पुडुचेरी और तमिलनाडु के लिए अलर्ट जारी
फेंगल तूफान के कारण पुडुचेरी और तमिलनाडु के लिए अलर्ट जारी किया गया है। समुद्र तट के पास आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम कराने की सलाह दी गई है। तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका है। अब तक 4 हजार नावें सुरक्षित तट पर लौट चुकी हैं।
किसने दिया है फेंगल चक्रवात काे नाम
फेंगल चक्रवात को इसका नाम सऊदी अरब ने दिया है। यह नाम अरबी भाषा से लिया गया है। इसे वर्ल्ड मीटियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) ने मंजूरी दी है। (Cyclone names) के चयन में यह ध्यान रखा जाता है कि नाम आसान और यादगार हो। साथ ही इसके नाम से किसी की भावनाएं आहत नहीं हो। यह नाम आसान उच्चारण और सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखकर रखा गया है। WMO के नामकरण पैनल में कई देशों के मौसम विशेषज्ञों की मौजूदगी में यह नाम तय किया गया।