Haryana Election: अनिल विज ने हरियाणा सीएम के लिए पेश की दावेदारी, जानें सैनी सरकार में क्यों हैं नाखुश?

Anil Vij
X
अनिल विज
हरियाणा के सीनियर बीजेपी नेता अनिल विज खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए गृह, स्वास्थ्य, आयुष और मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनिल विज ने रविवार (15 सितंबर) को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य में चुनाव जीतती है तो मैं हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। पूर्व कैबिनेट मंत्री विज ने इसकी वजह भी बताई और कहा कि मैं अभी पार्टी का सबसे सीनियर विधायक हूं। बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा।

शाह ने कहा था- सैनी की अगुआई में लड़ेंगे चुनाव
अनिल विज का यह बयान ऐसे वक्त आया है। जबकि पार्टी क्लियर कर चुकी है कि हरियाणा में बीजेपी की वापसी होने पर नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में विज की खुद को सीएम प्रोजेक्ट करने या पार्टी से मांग करना भविष्य में भाजपा के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है। क्योंकि जून में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐलान कर चुके हैं कि हरियाणा का चुनाव सीएम सैनी की अगुआई में लड़ा जाएगा। पिछले दिनों कुरुक्षेत्र की रैली में पीएम मोदी ने भी चुनावी मंच से नायब सैनी के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई थीं।

मुख्यमंत्री बनाने का फैसला शीर्ष नेतृत्व पर है: विज
रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए विज ने कहा, "मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे सीनियर विधायक हूं। मैंने छह बार चुनाव लड़ा है और इस बार जनता की मांग पर मैं अपनी वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा।" उन्होंने आगे कहा- हालांकि, यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के हाथ में है कि वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं या नहीं। अगर मुझे सीएम बनाया जाता है, तो मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।

सैनी सरकार में क्यों नाखुश हैं अनिल विज?
गौरतलब है कि अनिल विज हरियाणा में छह बार के विधायक हैं और इस बार विधानसभा चुनाव में अंबाला कैंट सीट से फिर से ताल ठोक रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों रिकॉर्ड नौवीं बार अपना नामांकन दाखिल किया। वे पूर्व की मनोहर लाल खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए गृह, स्वास्थ्य, आयुष और मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लेकिन सीएम बदलने के बाद सैनी सरकार में नाखुश नजर आ रहे हैं। मई 2024 में विज ने कहा था कि उन्हें पार्टी में दरकिनार किया जा रहा है और 'अजनबी' जैसा बर्ताब किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story