Logo
election banner
PM Modi Launches BJP Membership Drive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान 'संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024' की शुरुआत की। पीएम ने सबसे पहले टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके पार्टी की सदस्यता ली।

PM Modi Launches BJP Membership Drive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सबसे पहले उन्होंने टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके बीजेपी का प्राथमिक सदस्यता ली। पीएम ने बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों, पदाधिकारियों ओर नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान 'संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024' की शुरुआत की। 

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी का पहला सदस्य बनाकर 2024 के इस अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों की आकांक्षाओं की उड़ान को नई ऊंचाई देने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ करते हुए मुझे बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है। पीएम ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से काम हो रहा है। पार्टी बहुत सहन करके यहां तक पहुंची है। हम आलोचनाओं को झेलते हुए आगे बढ़े हैं। 

ये भी पढ़ें: माता वैष्णो देवी पैदल रूट पर भूस्खलन: 3 श्रद्धालु घायल, कई लोग फंसे, आवाजाही रुकी, देखें Video

दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा...
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने पुराने दिनों के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बड़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तब कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में उनका मजाक उड़ाते थे। कहते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा, "हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा।"


दुनिया की सबसे बड़ी, लोकतांत्रिक और पारदर्शी पार्टी बीजेपी
पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता महज सदस्यता का एक अंक नहीं, बल्कि यहां कार्यकर्ता एक जीवंत इकाई, विचारधारा का वाहक, कार्य-संस्कृति का पोषक और सरकार तथा संगठन के बीच में कड़ी का भी काम करते हैं, जो सरकार को हमेशा जनता के साथ जोड़कर रखता है। शाह ने कहा, ‘हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों में एक प्रकार से अनूठी पार्टी है। आज भारत के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल लोकतांत्रिक तरीके से विश्वास और खुलेपन के साथ हर 6 साल के बाद अपना सदस्यता अभियान नहीं चलाता है। ऐसा केवल और केवल बीजेपी ही करती ह।’

'पीएम मोदी ने राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को समाप्त किया'
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में विश्वसनीयता के संकट को खत्मक करने का काम किया है। यही वजह है कि आज बीजेपी को सबसे विश्वसनीय पार्टी के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा अपनी विचारधारा का पालन करती रही है और समाज निर्माण के लिए काम करती है। बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि बीजेपी एकमात्र राजनीतिक संगठन है जो लोकतांत्रिक तरीके से चलती है और अपने संविधान का पालन करती है। विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी घर से गुप-चुप तरीके से काम नहीं करती है बल्कि पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करती है।

2014 की तरह 10 करोड़ सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य
सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए जेपी नड्डा और अमित शाह ने विश्वास उम्मीद जताई कि बीजेपी इस अभियान में साल 2014 की तरह ही फिर से 10 करोड़ सदस्यों को जोड़ने का काम करेगी। साल 2014 में इसी तरह के सदस्यता अभियान के दौरान और उसके बाद, बीजेपी ने कई राज्यों में सरकार बनाई थी। कुछ राज्यों में तो बीजेपी ने पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें : Kolkata rape case: लंबी पूछताछ के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार, जानिए क्या हैं आरोप

5379487