ECI फैक्ट चेक: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों को फिर बताया भ्रामक, कहा- कोई सबूत नहीं

ECI again termed Rahul Gandhis vote theft allegations as misleading. The Commission said - no evidence.
X

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को ECI ने फिर बताया भ्रामक। 

ECI Fact Check: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को ECI ने फिर बताया भ्रामक। आयोग ने कहा- कोई सबूत नहीं, पारदर्शी रही चुनाव प्रक्रिया।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) फैक्ट चेक ने एक बार फिर निराधार और भ्रामक करार दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी के दावों में कोई ठोस आधार नहीं है और ये देश की चुनावी प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश है।

ECI का जवाब: मतदाता सूची पारदर्शी, कांग्रेस ने नहीं की अपील

चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची तैयार करते समय मसौदा और अंतिम सूचियां सभी राजनीतिक दलों, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है, के साथ साझा की गई थीं। ये सूचियां जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 के तहत अपील के लिए उपलब्ध थीं। हालांकि, कांग्रेस ने देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शायद ही कोई अपील दायर की। इसके अलावा, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 80 के तहत कांग्रेस के हारने वाले उम्मीदवारों ने केवल 8 चुनाव याचिकाएं दायर कीं।

राहुल गांधी के आरोपों पर ECI का तीखा प्रहार

ECI फैक्ट चेक ने राहुल गांधी पर बार-बार भ्रामक और बेबुनियाद आरोप लगाने का आरोप लगाया। आयोग ने कहा कि उनके वोट चोरी के दावे न केवल आधारहीन हैं, बल्कि ये देश भर के लाखों मेहनती चुनाव अधिकारियों को धमकाने का प्रयास भी हैं। आयोग के अनुसार, ऐसे बयानों का मकसद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को बदनाम करना, चुनावी मशीनरी पर अनुचित दबाव डालना और बिना किसी कानूनी अपील के मतदाता सूची या चुनाव संचालन को चुनौती देना है।

राहुल गांधी ने ECI के न्योते का नहीं दिया जवाब

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को उनके दावों पर चर्चा के लिए 12 जून 2025 को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

कांग्रेस का वीडियो और राहुल गांधी का दावा

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। उन्होंने कहा, "6.5 लाख मतदाताओं में से 1.5 लाख फर्जी मतदाता पाए गए। ये दस्तावेज हमें चुनाव आयोग से मिले थे। भारत का चुनावी सिस्टम डेड है। हमें शक है कि 70-100 सीटों पर धांधली हुई। अगर 15 सीटों पर धांधली नहीं होती, तो मौजूदा प्रधानमंत्री सत्ता में नहीं होते।" राहुल ने यह भी दावा किया कि उनके पास धांधली के 100% सबूत हैं और वे इसे साबित कर सकते हैं।

ECI ने खारिज किए दावे

चुनाव आयोग ने राहुल के इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी ओर से कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया। आयोग ने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची और चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी थी, और कांग्रेस ने इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत या अपील दर्ज नहीं की।

क्लाइमेक्स: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बार-बार भ्रामक बताते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट की है। ECI ने कहा कि उनकी प्रक्रियाएं निष्पक्ष और पारदर्शी हैं, और सभी दलों को मतदाता सूची और चुनावी प्रक्रिया की जांच का पूरा अवसर दिया गया था। राहुल गांधी के दावों और ECI के जवाब के बीच यह विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story