चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हटाया, देखें प्रमुख पार्टियों की सूची

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हटाया
Unrecognised Parties Delisted in 2025: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने चुनावी व्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) को आधिकारिक सूची से हटा दिया है। यह कार्रवाई सभी तथ्यों और राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों की सिफारिशों के आधार पर की गई है।
चुनाव आयोग की कार्रवाई का उद्देश्य
- चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद देश में अब कुल 2854 में से 2520 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल शेष हैं। आयोग ने बताया कि चुनावी पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी पंजीकरणों पर रोक लगाने की दिशा में की जाने वाली यह प्रक्रिया व्यापक और सतत रणनीति का हिस्सा है।
- चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई चुनावी पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से की है। बताया कि सूची से बाहर किए गए दल पिछले छह वर्षों में चुनाव लड़ने की अनिवार्य शर्त पूरी नहीं की।
Election Commission, after considering all the facts and recommendations of the CEOs, has delisted 334 Unrecognised Political Parties (RUPPs)
— ANI (@ANI) August 9, 2025
Now, out of the total of 2854 RUPPs, 2520 are remaining. This delisting exercise is part of a comprehensive and continuous strategy of… pic.twitter.com/e8wtlXZfnZ
मुख्य बातें
- 334 RUPP सूची से बाहर
- शेष RUPP की संख्या: 2520
- कार्रवाई राज्यों के CEO की सिफारिश और ECI की जांच रिपोर्ट पर आधारित
भारत में अभी 6 राष्ट्रीय, 67 राज्य स्तरीय दल
भारत में इस 6 राष्ट्रीय दल, 67 राज्य स्तरीय दल पंजीकृत हैं। इनके अलावा 2520 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल हैं। राष्ट्रीय दलों में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी, सीपीआई (एम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी शामिल है।
