यह कैसी राजनीति: दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से मिलने की जिद्द, लॉकेट चटर्जी को नहीं मिली मंजूरी

Mamata Banerjee vs Locket Chatterjee
X
पुलिस ने दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंची लॉकेट चटर्जी का रास्ता रोका। 
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी अन्य पार्टी नेताओं के साथ दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें इजाजत नहीं दी। इसके बाद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी की सरकार पर गंभीर आरोप जड़ दिए।

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। हर कोई मांग कर रहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उधर, भाजपा नेताओं का आरोप है कि ममता बनर्जी की सरकार ऐसे मामलों को दबा देती है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने भी ऐसा ही आरोप लगाया है।

मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हम पीड़िता से मिलने आए हैं, लेकिन पुलिस ने दुर्गापुर अस्पताल का गेट ही बंद कर दिया। हमें प्रवेश ही नहीं करने दिया। जब पूछा गया कि तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है तो जवाब दिया कि जब भी नई घटना घटेगी तो अपराधी को फिर से ये छोड़ देंगे। फिर जनता भी भूल जाएगी। आप आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में हुए बलात्कार हत्या मामले को लेकर लाखों लोग सड़क पर उतर आए थे, लेकिन कुछ हुआ? कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि सारा सबूत खराब कर दिया गया था। उसके बाद सीबीआई को मामला सौंप दिया। उन्होंने कहा कि सबूतों के बिना सीबीआई क्या करेगी। तो यहां भी ऐसा ही होगा और अपराधी को छोड़ दिया जाएगा।

आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दुर्गापुर गैंगरेप केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दुर्गापुर अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट DCP अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मामले पर आगे की जांच जारी है। सब कुछ प्रोटोकॉल के अनुसार चल रहा है। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुर्गापुर सामूहिक गैंगरेप पर सियासत शुरू

पीड़िता के पिता ने आज बयान दिया कि उनकी सीएम ममता बनर्जी से बात हुई। उन्होंने बताया कि यहां हमारी बेटी सुरक्षित नहीं हैं, उन्हें ओडिशा भेज दीजिए। सीएम ने कहा कि इसकी कोशिश करेंगे। लेकिन, इसके कुछ समय बाद सीएम मीडिया के समक्ष आईं और बयान दिया कि ओडिशा भी सुरक्षित नहीं है, जबकि बंगाल में जीरो टॉलरेंस हैं। सीएम के इस बयान पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने पलटवार किया कि ममता बनर्जी अपना घर नहीं संभाल पा रही हैं और ओडिशा की बात कर रही हैं। यहां पढ़िये विस्तृत खबर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story