मोबाइल फोन के एप की मदद से मिलेंगे ऑटो, किराया भी बताता है पूछो एप

मोबाइल फोन के एप की मदद से मिलेंगे ऑटो, किराया भी बताता है पूछो एप
X
एमगाड़ी ऐप के जरिए ऑटो चालक पहले से दिए गए एमगाड़ी नंबर पर फोन करना होता है
विज्ञापन

इतना ही नहीं पूछो एप की मदद से आपको किराए का पता भी चल जाएगा। एप में एक कैलकुलेटर लगा हुआ है, जो मीटर नहीं चलने पर भी आपको उपयुक्त किराया बता देगा। ऑटो चालक राम नारायण कहते हैं, इससे लोगों को ऑटो सहजता से मिल जाता है, पैसों को लेकर भी किचकिच नहीं होती है। हालांकि पूछो एप में अभी कुछ मुश्किलें आ रही है, लेकिन इसके निर्माता मुश्किल को दूर करने में लगे हुए हैं। इसको लेकर कई लोग शिकायत भी करते हैं। दिल्ली से दूर दक्षिण भारत के बेंगलुरू में, ऑटो चालक एक निजी पहल से ‘एमगाड़ी’ एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags


विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन