मोबाइल फोन के एप की मदद से मिलेंगे ऑटो, किराया भी बताता है पूछो एप

मोबाइल फोन के एप की मदद से मिलेंगे ऑटो, किराया भी बताता है पूछो एप
X
एमगाड़ी ऐप के जरिए ऑटो चालक पहले से दिए गए एमगाड़ी नंबर पर फोन करना होता है

नई दिल्ली. भारत के कई शहरों में सूचना तकनीक की मदद से ऑटो की सवारी करना पहले से आसान हो गया है। बस आपके पास आपका स्मार्टफोन होना चाहिए। दिल्ली के परिवहन विभाग ने ‘पूछो’ नाम से एक एप विकसित किया है। इस एप की मदद से आप को ऑटो ढूंढने में मुश्किल नहीं होगी और ऑटो चालकों की आमदनी भी बढ़ेगी। ये एप ऑटो में लगे जीपीएस सिस्टम की मदद से काम करता है।

आपको एप का आइकन अपने मोबाइल फोन पर दबाना होगा, इसकी मदद से आप की बातचीत नजदीक के ऑटो चालक से होने लगेगी। अगर आप हिंदी नहीं बोल पाते हों तो एसएमएस करने से भी अगले कुछ मिनट में ही ऑटो उपलब्ध होगा। एमगाड़ी ऐप दिल्ली के पूछो ऐप से अलग है क्योंकि इसके लिए महंगे जीपीएस सिस्टम की जरूरत नहीं होती और ना ही महंगे स्मार्टफोन की।

एमगाड़ी ऐप के जरिए ऑटो चालक पहले से दिए गए एमगाड़ी नंबर पर फोन करना होता है, दो बार घंटी बजने के बाद आप फोन रख देते हैं। फिर ऑटो चालक की स्थिति का पता, उनके फोन करने की स्थिति से लगाया जाता है और उधर की सवारी दी जाती है।दिल्ली में पूछो और बेंगलुरू में एमगाड़ी ऐप की मदद से सार्वजनिक परिवहन की तस्वीर थोड़ी बेहतर जरूर हुई है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, ऐप्स बताएगा किराया -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2

  • Next Story